नागपुर समाचार : पिछले दस दिनों से चल रहे गणेश उत्सव का आज समापन दिवस यानी अनंत चतुर्थी है। आज देशभर में भगवान गणेश का विसर्जन कर बाप्पा को बिदाई दी जा रही है। पता हो गणेश चतुर्थी का सबसे ज्यादा उत्साह महाराष्ट्र में होता है। जिसके चलते नागपुर शहर में कई जगह भगवान गणेश की विशाल मूर्तिया स्थापन कर गणेश चतुर्थी उत्सव मनाया जाता है, इसी उत्सव का आज दसवां दिन यानि अनंत चतुर्थी है।
इस वर्ष उपराजधानी में 950 सार्वजनिक मंडलों की सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस होमगार्ड और एसआरपी के अधिकारियों सहित करीब 8 हजार जवानों की तैनाती की गई थी। आज विसर्जन के लिए सुबह से ही फुटाला तालाब, सोनेगाव तालाब, कोराडी तालाब, नाइक तालाब सहित अन्य जगह पुलिस ने विसर्जन स्थलों पर मोर्चा संभाल लिया है।
मनपा प्रशासन ने शहर स्थित सभी तालाबों में गणेश मूर्तियों के विसर्जन पर पाबंदी लगाई है। वहीं बड़े मूर्तियों के विसर्जन के लिए मंडलों को कोराडी तालाब में विसर्जन की अनुमति दी गई है। बीते दस दिनों तक भक्तों ने बाप्पा बड़ी ही श्रद्धा से पूजा की और मोदक प्रसाद बांटा। गणेश विसर्जन में शहर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।