- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : राष्ट्रीय महिला जागृति मंच द्वारा “एक कदम स्वच्छता की ओर” अभियान शुरू किया गया

नागपुर समाचार : राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की बहनो के द्वारा 2 अक्टूबर 2023 को “एक कदम स्वच्छता की ओर” उपक्रम जो कि पूरे देश में एक साथ संस्था द्वारा चलाया जा रहा है। उसी उपक्रम में मंच की शाखा नागपुर में स्वच्छता अभियान का आयोजन राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष धारणा अवस्थी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

धारणा अवस्थी जी नें अपने उदबोधन में बताया कि साफ सफाई न केवल परिसर की बल्कि अपने तन और मन सभी की होनी चाहियॆ जिससे हम स्वस्थ्य, प्रसन्न व निरोगी रहते है। इस अभियान में सीमा वानखेड़े जिला मंत्री और कल्पना कातोड़े मीनाक्षी कुंदनवार, दीपाली झोड़ श्वेता धवड, रोशनी ताटघरे, सुनीता देंगे, पूजा गौड, चित्रा आदि बहनों नें सहभाग किया।

मंच की संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बिका शर्मा जी नें टीम के कार्यों की प्रशंशा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *