- Breaking News, नागपुर समाचार, बाजार

नागपूर समाचार : दि होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन में वेट एंड मेजरमेंट पर कार्यशाला

साठ साल की उम्र के बाद व्यापारियों को पेंशन देने की योजना : मोटवानी 

नागपुर समाचार  : मध्य भारत के सबसे पुराने व्यापारिक संगठन (80 वर्षों से स्थापित) दि होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा इतवारी अनाज बाजार में एसोसिएशन कार्यालय में वेट और मेजरमेंट के नियमों की जानकारी देने के लिए एसो के सदस्य व्यापारियों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। सचिव प्रताप मोटवानी ने बताया कि कार्यशाला में व्यापारियों को समस्त जानकारी देने के लिए वेट एंड मेजरमेंट के रिटायर ऑफिसर उदय इत्तडवार को आमंत्रित किया गया था। 

सर्वप्रथम का बुके देकर उदय जी का सत्कार सचिव प्रताप मोटवानी, सहसचिव सुभाष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मधु अग्रवाल कार्यकारी सदस्य सुहास क्षीरसागर, आशीष अग्रवाल,अरुण अग्रवाल, विजय गांधी, संतोष जैसवाल सुरेश अग्रवाल, विक्की अग्रवाल और पुरषोत्तम जैस ने किया।

तत्पश्चात सचिव प्रताप मोटवानी ने बताया कि उदयजी सदस्यों को वेट एंड मेजरमेंट की समस्त विस्तृत जानकारी देंगे, उदयजी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार 25 किलो ब्रांडेड और नान ब्रांडेड जिंसों पर जी एस टी लेती है, 25 किलो तक वेट एंड मेजरमेंट के सभी नियम लागू होते है, उसके बाद के खाद्यानों के कट्टों पर सिर्फ ए बी सी अर्थात एड्रेस, जिंस का नाम, और नेट वजन देना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि दुकानों में वजन कांटा का सर्टिफिकेट और नियमानुसार उसे पास करवाए, उन्होंने सदस्यों के पूछे गए सभी सवालों का जवाब दिए, और पूरी तरह समाधान किया। 

इस अवसर पर पूना में महाराष्ट्र सम्मेलन में एसो के कार्यकारी सदस्य अरुण अग्रवाल ने पूना के सभा की जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र के सभी शहरों से आए पदाधिकारियों और सदस्यों ने मांग की कि ए पी एम सी को समाप्त किया जाना चाहिए, तब तक मंडी सेस भी नही लगाना चाहिए, प्रोफेशनल टैक्स भी समाप्त होना चाहिए, लायसेंस सरलीकरण, सम्मेलन में जानकारी दी गई देश के प्रधानमंत्री ने राज्य व्यापारी कल्याण बोर्ड स्थापना की जा रही है और साठ साल के व्यापारियों पेंशन देने का प्रावधान है। 

सम्मेलन में आए महाराष्ट्र के विपणन मंत्री अब्दुल सत्तार ने व्यापारियों की सभी समस्याओं को सुलझाने का आश्वासन दिया और आगामी 15 दिन में व्यापारियों और सी एम शिंदेजी, डी सी एम देवेंद्र पवार से मीटिंग कर सभी व्यापारियों के विषय रख समाधान करने का आश्वासन दिया। कार्यशाला में एसोसिएशन के व्यापारी सदस्यों की भारी संख्या में उपस्तिथि रही अंत में आभार सहसचिव सुभाष अग्रवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *