- Breaking News, PRESS CONFERENCE, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : शहर के दाभा में कृषि प्रदर्शनी “एग्रोव्हिजन” नवंबर में – केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

नागपुर समाचार : मध्य भारत की सबसे बड़ी कृषि प्रदर्शनी एग्रोव्हिजन विदर्भ के कृषि क्षेत्र में परिवर्तन का महत्वपूर्ण माध्यम बन गई है। इस वर्ष 24 से 27 नवंबर 2023 के बीच एग्रोव्हिजन पीडीकेवी मैदान, दाभा में आयोजित होने जा रहा है। यह जानकारी पत्र परिषद में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी।

किसानों को शिक्षित व प्रोत्साहित करती एग्रोव्हिजन की कार्यशालाएं

विगत 14 सालों से एग्रोव्हिजन में किसानों के लिये विनामुल्य कार्यशालाओं का आयोजन हो रहा है। एग्रोव्हिजन का मुख्य आकर्षण बनी इन कार्यशालाओं में उत्पादन तकनीक, खेती करने की नई पद्धती, पुरक व्यवसाय, बाजार सुविधा, पशुधन व्यवस्थापन, आधुनिक तकनीकी तथा मुलभूत सुविधाओं पर विशेष लक्ष केंद्रित किया जाएगा। खेती करना आसान हो तथा किसानों की आय बढ़ाने की उद्देश से एग्रोविजन में कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है। एग्रोव्हिजन सलाहकार समितीद्वारा सुझाए हुए 30 से अधिक विषयों पर इ वर्ष कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। देशभर के कृषि विशेषज्ञों द्वारा इन कार्यशालाओं में मार्गदर्शन दिया जाएगा। सफल किसानों की गाथाओं से किसानों को प्रेरणा भी मिलेगी। इस में से कुछ कार्यशालाए जादा वक्त की भी होगी।

इस वर्ष हलदी एवं अदरक की बुआई व प्रक्रिया, मुसंबी व केले का निर्यातक्षम उत्पादन, गन्ना लगाने का तंत्रज्ञान, मुसंबी व संत्रा उत्पादन, डेअरी उद्योग, भेड-बकरी पालन, मत्स्य पालन, मूर्गी पालन, बे- मौसम व निर्यातक्षम सब्जियों का उत्पादन, सब्जी बीज उत्पादन, कपास के ज्यादा उत्पादन का तकनीकी, रंगीन कपास, सर्जीकल कपास, लसी और करडी का उत्पादन व मुल्यवर्धन, तेलबीज उत्पादन, कृषि वित्त, हरित तकनीकी, हायड्रोपोनिक्स, वर्टीकल फार्मींग, ग्रामीण और जलसमृद्धिसे ग्राम समृद्धि आकांक्षित वाशिम जिला पैटर्न, सूक्ष्म सिंचाई, जलयुक्त शिवार, समूह खेती, सेंद्रिय खेती, खेती में यांत्रिकीकरण, कृषि रसायनों का सही इस्तेमाल, कृषि पर्यटन, खेती में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का इस्तेमाल, खेती के लिये ड्रोन तकनीकी, मौसम के अंदाज का महत्व आदि अनेक विषयों पर कार्यशालाओं में मार्गदर्शन होगा।

एक दिवसीय परिसंवाद

गडकरी ने बताया कि इस वर्ष एग्रोविजन में कुल 3 परिसंवादों का आयोजन किया गया है। विदर्भ में डेयरी उद्योग के अवसर, विदर्भ में मीठे पानी में मत्स्य व्यवसाय के अवसर, अन्न प्रक्रिया उद्योग में अवसर इन विषयों पर परिसंवाद का आयोजन होगा। किसानों को अधिक आय के अवसर उपलब्ध कराने हेतु, नीतियों में बदलाव की शुरूवात करने हेतु, इन परिसंवादों का आयोजन किया जाता है। नेता, नीति कर्ता, प्रगतशील किसान, व इससे संबंधित सभी इसमें सहभागी होंगे।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विदर्भ के कृषि क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले किसानों को अॅग्रोव्हिजन अवार्डस से सन्मानित किया जाएगा। इस वर्ष पुरस्कार के 5 गट निश्चित किये गये है।

  1. दूध उत्पादन/दुग्ध व्यवसाय
  2. फलोत्पादन-फूलों की खेती / सब्जियों को लगाना
  3. कृषि पूरक उद्योग- मछलीपालन/मूर्गी पालन/रेशम खेती/मधुमक्खी पालन
  4. सर्वोत्तम गटखेती
  5. सर्वोत्तम एक्स्टेंन्शन वर्कर अवार्ड।

इन अवार्डस् के लिये प्रस्ताव भेजने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2023 है।

एग्रोव्हिजन कृषिमंथन निबंध प्रतियोगिता

महाराष्ट्र के महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिये हर वर्ष एग्रोव्हिजन की और से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है । 18 से 25 वर्ष के विद्यार्थियों के लिये इसवर्ष वातावरण के बदलाव का कृषि उपज पर परिणाम इस विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई है। किसी भी शाखा के विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकते है। निबंध भेजने की अंतिम तिथि 15 नवंबर है ।

प्रदर्शनी का आयोजन एग्रोव्हिजन फाउंडेशन, एमएमॲक्टीव सायटेक कम्युनिकेशन, वेद, पूर्ति पॉवर एन्ड शुगर लि. तथा एमआईडीसी की ओर से किया जाता है। पत्र परिषद में एग्रोव्हिजन के आयोजक सचिव. रवि बोरटकर, रमेश मानकर, एग्रोव्हिजन के संयोजक. गिरीश गांधी, एग्रोव्हिजन सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ. सी. डी. मायी, व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *