नागपुर समाचार : उत्तर भारतीयों के महापर्व छठ पूजन निमित्त नागपुर महानगरपालिका द्वारा अंबाझरी तालाब, फुटाला तालाब व पीली नदी के उद्गम स्थल गोरेवाड़ा परिसर में छठवृतियों के लिए पूजन की व्यवस्था की गई है।
मुख्यतः अंबाझरी घाट पर छठ पूजा हेतु 56 घाट का निर्माण बैरिकेड की सुरक्षा व्यवस्था के साथ एवं पूजन करने के लिए भक्तों के खड़े रहने खातिर तालाब के जल में लकड़ी का मंच, आवश्यक प्रकाश व्यवस्था छठवव्रतियों के वस्त्र परिवर्तन हेतु 15 कक्ष, छठव्रतियों के लिए मोबाइल टॉयलेट, संपूर्ण व्यवस्था के संचालन हेतु संचालन कक्ष, परिसर के साफ-सफाई हेतु मनपा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, किसी भी प्रकार की अनहोनी ना हो इस दृष्टि से महानगरपालिका के अग्निशमन विभाग के सचेत कर्मचारी एनडीआरएफ की टीम के साथ मोटरबोट लेकर के गस्त करते रहेंगे, अंबाझरी परिसर में सर्वाधिक छठव्रती छठ पूजन के लिए आते हैं इसलिए घाट पर जाने के लिए तीन अलग-अलग मार्ग का निर्माण किया गया है।
(1) स्वामी विवेकानंद प्रतिमा के पास
(2) मेट्रो स्टेशन के पास
(3) आंबाझरी बगीचे के प्रवेश द्वारा के पास बनाया गया है इन मार्गों पर नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग एवं प्रकाश कि समुचित व्यवस्था की गई है महानगरपालिका प्रशासन ने सभी छठवृतियों से आवाहन किया है की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें , जल में किसी भी प्रकार का ऐसा पदार्थ ना डालें जिससे जल प्रदूषण हो।