राष्ट्रीय महिला जागृति मंच में लाइफ कोच रवि शुक्ला जी का प्रबोधन
नागपुर समाचार : आज दिनांक 27/06/2020 को राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की चेयरपर्सन अम्बिका शर्मा जी के अध्यक्षता में लाइफ कोच रवि शुक्ला जी का महिला सशक्तिकरण और अभिभावक व बच्चों के मध्य सम्बन्धो के विषय में प्रबोधन कार्यक्रम zoom app में लिया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महिला जागृति मंच महाराष्ट्र की प्रदेश अध्यक्ष धारणा अवस्थी जी ने किया। लाइफ कोच रवि शुक्ला जी ने विविध उदाहरण के माध्यम से लोगो को जीवन में उतारने के लिये कई मुख्य बाते बताई जिससे बच्चों व अभिभावकों के मध्य संबंध मधुर हो।इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश ,हरियाणा और राजस्थान आदि राज्यो के कुछ सदस्यों ने सहभाग लिया।अंत मे संगठन की नागपुर जिला अध्यक्ष मीना तिवारी जी ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में महाराष्ट्र से संगठन की उपाध्यक्ष ज्योति यादव जी व अर्चना रस्तोगी जी आदि ने सहभाग किया।
कार्यक्रम की सफलता के लिए राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की चेयरपर्सन अम्बिका शर्मा जी ने महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष धारणा अवस्थी जी व नागपुर जिला अध्यक्ष मीना तिवारी जी को शाबाशी दी।