नागपुर समाचार :पुलिस ने गुरूवार को केदार सहित उनके समर्थकों पर धारा 153 ए के तहत गैर जमानती मामला दर्ज किया है. पुलिस ने 10 वाहन जप्त किए हैं. बता दें कि बगैर अनुमति के रैली निकालकर नागरिकों की आवाजाही किए जाने से धंतोली पुलिस ने पूर्व विधायक सुनील केदार और उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
हाईकोर्ट से सशक्त जमानत पाने के बाद केदार और उनके समर्थकों पर मामला दर्ज किए जाने से नेताओं में खलबली मची हुई है. इसके आधार पर पुलिस केदार के साथ मनोहर कुंभारे, रवींद्र चिखले, कुंदा राऊत, अवंतिका लेकुरवाड़े, अनिल राय, संजय मेश्राम तथा विष्णु कोकड्डे को नामजद किया है।
बुधवार को नागपुर की जेल से रिहा होते ही सुनील केदार ने अपने समर्थकों के साथ शहर में शक्ति प्रदर्शन किया था. इस रैली में 50 से अधिक वाहन शामिल थे. पुलिस को कई वाहनों के नंबर मिले हैं जिन्हें जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है. रैली में रेत माफिया और अपराधी प्रवृति के लोग शामिल होने की भी जानकारी सामने आ रही है. पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जानकारी जुटा रही है।