- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : 30वा “ऑरेंज सिटी क्राफ्ट” मेला दि. 9 से 18 फरवरी 2024 के दरम्यान संतरानगरी, नागपुर मे होगा सम्पन्न

नागपुर समाचार : दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के “30 वे ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला एवं लोकनृत्य समारोह” का आयोजन इस वर्ष दिनांक 9 से 18 फरवरी 2024 के दरम्यान किया जा रहा है। सम्पूर्ण भारत वर्ष में प्रसिध्द इस मेले में देश के विभिन्न राज्यों के लोक एवं आदिवासी नृत्यों की प्रस्तुति, हस्तशिल्प एवं स्वादिष्ट व्यंजनों की प्रदर्शनी तथा विक्री होती है।

इस समारोह में दिनांक 9 से 18 फरवरी 2024 के दरम्यान दोपहर 2.00 बजे से रात 9.30 बजे तक हस्तशिल्प मेले में नागरिकों को प्रवेश दिया जाएगा। लोकनृत्यों की बहारदार प्रस्तुति मुख्य मंच पर शाम 6.30 बजे से प्रारंभ होगी। हस्तशिल्प मेले में लगभग 150 हस्तशिल्पकार सहभागी होंगे तथा लगभग 200 लोक एवं आदिवासी कलाकार शिरकत करेंगे। ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला में क्राफ्ट स्टॉल के साथ–साथ भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से पारंपरिक भारतीय व्यंजनों के स्टॉल भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

भारतवर्ष के विविध राज्य तथा राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हस्तशिल्पकार एवं प्रतिभाशाली कलाकार बड़ी संख्या में इस समारोह में सहभागी हो रहे है। इसमें टेराकोटा, पौट्री, फर्नीचर, कारपेट, हैंडलुम, ज्वेलरी, पेपर मैशि, ड्राय फ्लावर, मेटल क्राफ्ट, ग्लास क्राफ्ट, पंजाबी जुती, फुलकारी, चंदेरी साड़ी, पैठनी साड़ी, बनारसी साड़ी, जरी वर्क, मैट वेवीग, वूडन क्राफ्ट, बेल मेटल, जुट क्राफ्ट, खादी, कलमकारी प्रिंटिंग, लेदर पपेट इत्यादी कलाकार सम्मिलित होगे।

इस समारोह के लिए प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति रुपए 30/- मात्र देणगी प्रवेश शुल्क रखा गया है। सभी कला प्रेमी दर्शक एवं नागरिक इस भव्य समारोह में उपस्थित रहकर इसका आनंद उठाए ऐसा आवाहन दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *