- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : एसटी महामंडल के वर्कशॉप में मिला संदिग्ध टिफिन, बम निरोधी दस्ता मौके पर पहुंचा

नागपुर समाचार : राज्य परिवहन निगम के गणेशपेठ बस स्टैंड में खड़ी एक बस में संदिग्ध टिफिन मिला है। संदिग्ध टिफिन मिलने की खबर सामने आते ही परिसर में हड़कंप मच गया। तुंरत घटना की जानकारी गणेशपेठ पुलिस और बम निरोधी दस्ता को दी गई। जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और बम को बरामद कर लिया है। जिस बस में बम मिला है वह गडचिरोली के अहेरी डिपो से नागपुर पहुंची थी।

मामले की जानकारी देते हुए गणेशपेठ पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे ने जानकारी देते हुए बताया कि, “आज दोपहर एसटी डिपो से फ़ोन आया कि, गडचिरोली डिपो की एक बस में लावास डब्बा मिला हुआ है। यह जानकारी मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पंहुचा और टिफिन को अपने कब्जे में ले लिया और जाँच के लिए सुराबर्डी स्तिथ केंद्र ले जाया गया है। जहां जाँच के बाद असली जानकारी सामने आएगी।” 

उन्होंने आगे बताया कि, “एक तारीख को बस अहेरी से नागपुर पहुंची थी। उसके बाद यह लगातार सावनेर से नागपुर के बीच चल रही थी। कल भी बस सावनेर गई थी। वहीं आज जब बस को ले जाने की तैयारी हुई तो केबिन में टिफिन दिखाई दिया।” टिफिन बस में कब से था और कहाँ से पंहुचा यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है। इस पर बोलते हुए भामरे ने कहा कि, “इस संबंध में बस चालक से पूछतछ कर्नेगे, इसके बाद ही हम सही जानकारी दे पाएंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *