- Breaking News, PRESS CONFERENCE, नागपुर समाचार

नागपूर समाचार : 17 एवं 18 फरवरी को कुमार गंधर्व जन्म-शती ‘कालजयी’ समारोह

‘कालजयी’ संगीत कार्यक्रम में शास्त्रीय संगीत के दिग्गज होंगे शामिल

नागपूर समाचार : प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय गायक और संगीत क्षेत्र के दिग्गज पद्म विभूषण पं. कुमार गंधर्व की जन्म शताब्दी के अवसर पर कुमार गंधर्व प्रतिष्ठान एवं सप्तक, नागपुर के सहयोग से 17 एवं 18 फरवरी 2024 को ‘कालजयी’ नामक शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में नागपुर के लोगों को देश के दिग्गज गायकों और वादकों को सुनने का मौका मिलेगा। 

पं. कुमार गंधर्व की अनूठी गायन शैली का भारतीय शास्त्रीय संगीत पर गहरा प्रभाव है। उन्होंने भारतीय राग संगीत की भावनात्मक सुंदरता और राग संगीत में अपने दिव्य स्वरों को लाते हुए कई पारंपरिक और मधुर रचनाएँ कीं है। उन्होंने लोक संगीत को शास्त्रीय संगीत का साज चढाकर और शास्त्रीय संगीत को लोकोन्मुख बनाते हुए कई रागों और रचनाओं का स्‍थापित किया है । ऐसे अद्वितीय गायक की जन्मशती और आजादी का अमृतमहोत्सव के अवसर पर भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन देश भर में विभिन्न स्थानों पर यह समारोह आयोजित किया जा रहा है।

‘कालजयी’ समारोह शनिवार, 17 फरवरी को शाम 5 बजे कविकुलगुरु कालिदास हॉल, पर्सिस्टेंट सिस्टम, गायत्री नगर में शुरू होगा। इसमें पं. कुमार गंधर्व के पोते और प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक भुवनेश कोमकली गायन करेंगे, इनके अलावा, गुंदेचा ब्रदर्स के नाम से मशहूर डागर वाणी ध्रुपद गायक उमाकांत गुंदेचा और अनंत गुंदेचा एवं संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेता तेजेंद्र नारायण मजूमदार का सरोद वादन होगा। 

रविवार, 18 फरवरी को सुबह 10 बजे साइंटिफिक ऑडिटोरियम, लक्ष्मीनगर में कुमारजी की संगीत यात्रा पर ऑडियो-विजुअल माध्यम से प्रकाश डाला जाएगा। इस कार्यक्रम में केशव चैतन्य कुंटे, डॉ. साधना शिलेदार एवं पं. सतीश व्यास भाग लेंगे।

इसी दिन शाम 5 बजे कविकुलगुरु कालिदास सभागार में किराना और ग्वालियर घराने का बेहतरीन मिश्रण अपने स्‍वरों द्वारा साकार करती प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका सावनी शेंडे, युवा शास्त्रीय गायक प्रभाकर और दिवाकर कश्यप और जयपुर-अतरौली घराने की प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका श्रुति सडोलीकर का गायन होगा। इन कलाकारों के साथ तबले पर रामेंद्र सिंह सोलंकी, इशान घोष, संदेश पोपटकर और अभय दातार होंगे जबकि पखावज पर अखिलेश गुंदेचा और हारमोनियम पर अनंत जोशी और श्रीकांत पिसे साथ देंगे।

कार्यक्रम सभी के लिए खुला है और ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा । कुमार गंधर्व प्रतिष्ठान एवं सप्तक ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम का आनंद लेने की अपील की है। कार्यक्रम को पर्सिस्टेंट कंपनी, थिंक फाइनेंस और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का समर्थन प्राप्‍त है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सप्तक के डॉ. उदय गुप्ते, विलास मानेकर, उदय पाटणकर, नितिन सहस्त्रबुद्धे, विकास लिमये, प्रदीप मुंशी और श्रीकांत देशपांडे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *