नागपुर समाचार : 13 फरवरी 2024 को ट्रांसजेंडर कलाकारों द्वारा नृत्य, ललित कला विभाग के विद्यार्थियों द्वारा “मिले सुर मेरा तुम्हारा” एवं दिव्यांग बच्चों द्वारा फैशन शो की होगी प्रस्तुतिया, क्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर द्वारा आयोजित 30 वें ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेले के चौथे दिन दिनांक 12 फरवरी 2024 को हस्तशिल्प के स्टॉलो पर नागरिकों की भारी संख्या में मौजूदगी रही। जिसमें नागरिकों ने टेराकोटा, खुर्जा पौटरी, फर्नीचर, कारपेट, हैंडलुम, ज्वेलरी, पेपर मैशि, ड्राय फ्लावर, मेटल क्राफ्ट, ग्लास क्राफ्ट, पंजाबी जुती, फुलकारी, चंदेरी साड़ी, पैठनी साड़ी, बनारसी साड़ी, जरी वर्क, मैट वेवींग, वूडन क्राफ्ट, बेल मेटल, जुट क्राफ्ट, खादी, कलमकारी प्रिंटिंग, लेदर पपेट, पाम लिफ पेंटिग, तनछुई साड़ी इत्यादी हस्तशिल्प की खरीदी की।
शाम 6.30 बजे से लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियाँ हुईं। जिसका प्रारंभ रामनामी भजन दल (श्री गुलाब रामनामी, छत्तीसगढ़), समई नृत्य (महेंद्र गाओंकर, गोवा), झुमर नृत्य (समर्पण श्री, बिहार), नागा नृत्य (रारेनबेंबा, नागालैंड), राई नृत्य (निशांत भदौरिया, उत्तर प्रदेश), टाइगर नृत्य (एन. विजयप्रथपन, तमिलनाडु), पंडवानी गायन (समप्रिया पूजा निषाद, छत्तीसगढ़) एवं सिरमोरी नटी नृत्य (श्री राम लाल वर्मा, हिमाचल प्रदेश) की शानदार प्रस्तुतियां हुईं।
पंडवानी गायन की आज की प्रस्तुति मे छत्तीसगढ़ की कलाकार समप्रिया पूजा निषाद एवं समूह द्वारा महाभारत के अंतर्गत भीष्म पर्व प्रसंग की प्रस्तुति दी गई। पंडवानी गायन की इस प्रस्तुति मे पंडवानी गायिका द्वारा हाथ, चेहरे और आंखो की संवेदनशील मुद्राओं द्वारा अद्वितीय नाटकीयता का सृजन किया गया।
इन प्रसंगो मे महाभारत युद्ध शुरू, श्रीकृष्ण द्वारा नीति तैयार, कौरव दल के सेनापती भीष्म पितामह 10 दिन के लिए प्रतिनिधित्व करेंगे। पांडव दल का सेनापती धृष्टधुम्म ये 18 दिन के लिए सेनापति रहेंगे। इस तरह अनेको योध्दा अपने अपने युध्द नीति के साथ साम, दंड, भेद, भाला वाले भाला, तलवार वाले तलवार, गदा वाले गदा, बाण वाले बाण इत्यादि के साथ 18 दिन युद्ध संभालने एवं बाणधारी अर्जुन द्वारा भीष्म पितामहा को 10 दिन युद्ध मे बाण शैया मे सुलाने का समावेश है।
दिनांक 13 फरवरी 2024 को शाम 6.30 बजे कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति SVK शिक्षण संस्था के दिव्यांग बच्चों द्वारा फैशन शो की होगी। जिसकी थीम “खादी फॉर फैशन, खादी फॉर नेशन” है। इसके पश्चात राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ के ललित कला विभाग के विद्यार्थियों द्वारा “मिले सुर मेरा तुम्हारा” कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी| अंतिम प्रस्तुति श्रीमती श्रध्दा जोशी इनके मार्गदर्शन मे मिशन विश्वास ममत्व फ़ाउंडेशन के मुद्रा ट्रांसजेंडर कलाकारों द्वारा विविध नृत्यों की दी जाएगी।
30 वां ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला 18 फरवरी 2024 तक चलेगा। मेले में प्रवेश हेतु देणगी प्रवेश शुल्क 30/- रुपये प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति रखा गया है। इसमें प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से ‘क्राफ्ट मेला एवं फ़ूड झोन’ तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शाम 6:30 बजे से होंगी। इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर दर्शक इस आयोजन का आनंद उठायें ऐसा आवाहन द.म.क्षे.सां. केंद्र, नागपुर द्वारा किया गया है। मेले की पार्किंग की सुविधा देशपांडे सभागृह एवं आमदार निवास मे सशुल्क की गई है।