- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : 30 वे ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेले मे आज हुई सम्मी, रठवा, राभा, ढेडिया, पीकॉक, लिंगों नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुतियाँ

नागपुर समाचार : दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर द्वारा आयोजित “30 वें ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला एवं लोकनृत्य समारोह” मे दिनांक 14 फरवरी 2024 को सर्व प्रथम कलाकारों का स्वागत सहायक निदेशक (कार्यक्रम) श्री दीपक कुलकर्णी, प्रशासनिक अधिकारी श्री दीपक पाटिल, श्रीमती उज्वला इंदुरकर एवं सहायक श्री गजानन शेळके द्वारा किया गया।

शाम 6.30 बजे से लोक एवं आदिवासी नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ हुईं। जिसका प्रारम्भ राभा नृत्य (श्री प्रांजित बसुमतरी, असम), रठवा नृत्य (श्री कलपेश कवर सिंह, गुजरात), सम्मी नृत्य (श्री लोवेरप्रीत सिंह, पंजाब), ढेडिया नृत्य (श्रीमती पूर्णिमा कुमार, उत्तर प्रदेश), लिंगों नृत्य (श्री देवराम कुमोटी, महाराष्ट्र) एवं पीकॉक नृत्य (श्रीमती सी. चित्रादेवी, तमिलनाडू) की रंगारंग प्रस्तुतियाँ हुई। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन श्री राजेश खडसे ने किया।

दिनांक 14 फरवरी 2024 को “30 वें ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला एवं लोकनृत्य समारोह” मे स्कूल ऑफ स्कौलर के विद्यार्थियों ने सदिच्छा भेट दी। जिसमे बच्चों ने मेले के सभी स्टौल्स पर जाकर उनके हस्तशिल्प के बारे मे जाना। साथ ही बच्चों ने बहुरूपी कलाकारों के साथ मेले का आनंद उठाया और मंच पर प्रस्तुति देने वाले कलाकारों से बातचीत की।

30 वां ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला 18 फरवरी 2024 तक चलेगा। मेले में प्रवेश हेतु देणगी प्रवेश शुल्क 30/- रुपये प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति रखा गया है। इसमें प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से ‘क्राफ्ट मेला एवं फ़ूड झोन’ तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शाम 6:30 बजे से होंगी। इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर दर्शक इस आयोजन का आनंद उठायें ऐसा आवाहन द.म.क्षे.सां. केंद्र, नागपुर द्वारा किया गया है। मेले की पार्किंग की सुविधा देशपांडे सभागृह एवं आमदार निवास मे सशुल्क की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *