नागपुर:- आदर्श बहुउद्देश्यीय शिक्षण संस्था द्वारा सावन माह मोहोत्सव के अंतर्गत महिलाओं के लिए “सावन के झूले”कार्यक्रम 23 जुलाई से 25 जुलाई तक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संस्था की सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इस उपक्रम में महिलाओं को सज संवर कर झूले पर बैठ कर सावन माह का आनंद लेते हुए अपनी तस्वीर खीचकर संस्था को भेजनी थी। महिलाओं का उत्साह कार्यक्रम के बहुत प्रशंसनीय रहा।
कार्यक्रम में रश्मि शर्मा, मंजू कारेमोरे, मंजुला यादव, निधि शर्मा, ज्योति यादव, शिल्पा शाहिर, संजीवनी चौधरी, मानसी भांदकर, स्मिता दुबे, शिल्पा तिवारी, सुनीता येरने, सुधा कुलश्रेष्ठा, राज मिश्रा, रश्मि अवस्थी, ज्योति गभने, कामना यादव, मनु मडावी ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन मिना तिवारी जी और धारणा अवस्थी जी ने बहुत ही खूबसूरती से किया।
संस्था की सचिव ज्योति द्विवेदी जी ने सभी सहभागी महिलाओं एवं आयोजकों के आभार व्यक्त किया और कहा की इस कार्यक्रम के विजेताओं का निर्णय एवं पुरस्कार वितरण संस्था के पदाधिकारियों और अतिथियों द्वारा 16 अगस्त को किया जायगा।