दमकल की 5 गाड़ियां कर रही आग बुझाने का प्रयास
नागपुर समाचार : नागपुर ग्रामीण क्षेत्र के बेसा-गोघली मेन-रोड स्थित वैद्य इंडस्ट्रीज में भीषण आग की खबर सामने आई है। अभी तक आग लगने का कारण का पता नहीं चल पाया है। अग्निशमन की 8 गाड़िया यहाँ आग भुझाने के कोशिश में लगी हैं। जानकारी है कि बुझाने में वक़्त लग सकता है। इस भीषण आग से भरी नुकसान होने की आशंका दिखाई दे रही है।
घटना के वक्त फैक्ट्री में 200 लोग काम कर रहे थे। आग की लपटें उठते ही सभी मजदूर सुरक्षित बाहर निकल आए हैं। आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बेसा घोगली मेन रोड बेलतरोड़ी में स्वामी समर्थ मंदिर के पास स्थित प्रसिद्ध वैद्य इंडस्ट्रीज सेनेटरी पैड्स बनाती है। साथ ही कंपनी अन्य विशिष्ट निर्माण कार्य भी करती है।