नागपुर:- आदर्श बहुद्देश्यीय शिक्षण संस्था द्वारा मंगलवार 28 जुलाई को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर जयवंत नगर में वृक्षारोपण किया गया। सारा विश्व प्रदूषण की वजह से कई समस्याओं से जूझ रहा है। ऐसे में हर एक नागरिक का यह कर्तव्य है कि हमारी प्रकृति को बचाने के लिए वृक्षारोपण करें और वृक्ष का खयाल रखें। आदर्श बहुउद्देश्यीय शिक्षण संस्था द्वारा हर वर्ष सम्पूर्ण नागपुर में जगह जगह वृक्षारोपण किया जाता है यह उपक्रम संस्था की सचिव ज्योति द्विवेदी द्वारा किया जाता है।
28 जुलाई को विश्व प्रकृति सरंक्षण दिवस पर आदर्श भहूउद्देशीय शिक्षण संस्था संस्था की सचिव श्रीमती ज्योति द्विवेदी, राहुल शर्मा, सेंट्रल स्टूडेंट डेवलोपमेन्ट असोसिएशन नागपुर के अध्यक्ष लक्ष्मण सातपूते और साहेबराव चौधरी, दशँन सिंग गढवाल, राजेश पाल, पप्पू डगा, रोशन ढोक, अनिल, लक्ष्मण, नरेंद्र देशमूख, कूदंन कूछवाह, ईत्यादी.और अन्य नागरिको की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।