- Breaking News, PRESS CONFERENCE, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : पूर्णब्रह्म अभियान को हर साल दत्ता मेघे देंगे 5 लाख की मदत

ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के कार्यक्रम में घोषणा

नागपुर समाचार : ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान द्वारा निराधार, जरूरतमंद ज्येष्ठ नागरिक, विकलांग तथा अनाथ बच्चों के भोजन हेतू चलाये जा रहे पूर्णब्रह्म अभियान में प्रती वर्ष 5 लाख रूपये की मदत देने की घोषणा ज्येष्ठ नेता, पूर्वमंत्री दत्ता मेघे ने की है. जरूरतमंद ज्येष्ठ नागरिक भुखा ना सोये ये हमारी सामाजिक जिम्मेदारी बनती है, ऐसा भी उन्होने आगे कहा और पूर्णब्रह्म अभियान में सभी सक्षम लोग यथा शक्ती मदत करें ऐसा आवाहन किया.              

ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दत्ता मेघे अध्यक्षस्थान से बोल रहे थे. ईस अवसर पर ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के सचिव डॉ राजू मिश्रा, ट्रस्टी प्रतापसिंह चव्हाण, डॉ संजय उगेमुगे, तथा अन्य अतिथी मंच पर उपस्थित थे.                

आगे बोलते हुये दत्ता मेघे ने कहा कि, आज जब मैं कुछ अच्छे घरों में रह चुके ज्येष्ठ नागरिकों को मंदीर के आगे बैठ कर भोजन हेतू लोगों के हाथ फैलाते देखता हूँ तो मेरा मन पीडा से भर जाता है. यह स्थिती सुधारने हेतू सरकारने उपाय योजना करना चाहिए ऐसे भी मेघे ने आगे कहा.   

ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान समन्वय समिती सदस्य हेमंत अंबरकर ने प्रास्ताविक, डॉ मंगला गावंडे ने आभार प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ राखी खेडिकर ने किया. सुरेश कर्दळे, दिलीप कातरकर, सत्यनारायण राठी ने अतिथीओं का स्वागत किया.          

कार्यक्रम में माधुरी पाखमोडे, सुनील अडबे, मिलिंद वाचणेकर, श्रीधर नहाते, पुष्पाताई देशमुख, किरण मोहिते, दिपक शेंडेकर, सुरेश तन्नीरवार, उषा पांडे, अरूण भुरे, विजय बावणकर, कालिंदीनी ढुमणे, मधुकर दहिकर, हिम्मत जोशी, मधुकर पाठक, गोविंद पटेल, राजवंती देवडे वरिष्ठ पत्रकार अजय पांडे, किरण गोसेवाडे, डा माधुरी इंदूरकर, स्नेहा वराडपांडे मधुकर गौरकार, सुरेश उरकुडे, विनायक तिजारे आदी प्रामुखता से उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *