NBP NEWS,
29/07/2020
नागपुुुर:- अखिल भारतीय ब्राह्मण जागृति महिला मंच का उपक्रम
कोरोना संकट के मद्देनजर अखिल भारतीय ब्राह्मण जागृति महिला मंच के तत्वावधान में ऑनलाइन राखी थाली सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।और अपनी कलात्मक अभिरुचि का परिचय देते हुए विभिन्न संसाधनों से राखी थाली को सजाया ।जिनमें पारंपरिक के साथ-साथ करुणा संदेशों का भी समावेश रहा
मंच की संस्थापिका रेखा चतुरवेदी और अध्यक्ष रती चौबे के मार्गदर्शन में संयोजिका रेखा पान्डे और सचिव जयमाला तिवारी ने प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक संपन्न कराया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के विजेता रही श्रीमती बबली तिवारी। दूसरे नंबर पर माधवी शर्मा, तीसरे पर नैना मिश्रा ,चौथे पर नीलम जोशी । सांत्वना पुरस्कार अलका तिवारी, सविता शुक्ला को मिला।निर्णायक श्रिमती चित्रा तूर और कीर्ति तिवारी थीं। आभार सुनीता शर्मा ने व्यक्त किया।