नागपुर समाचार : विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपक्रम अंतरंग महिला चेतना मंच के मासिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नशे में लिप्त युवा पीढ़ी पर परिचर्चा एवं बासंती गीत एवं नृत्य के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन तथा सरस्वती वंदना से हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर नंदिता साहू उपस्थित थीं जो लंदन में भारतीय उच्चायोग में हिंदी व संस्कृति अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। अध्यक्षता दीनानाथ हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज की पूर्व प्राचार्या सुनीता राय ने की।
परिचर्चा में चंद्रकला भारतीय, अलका रानी दुबे, विधि ग्वालानी, सुरेखा खरे, डॉ. स्वर्णिमा सिन्हा, सुषमा अग्रवाल, संतोष बुद्धिराजा, ऋतु असाई, भारतीय रावल, उमा हरगन, रूबी दास, सुषमा भांगे आदि ने अपने विचार व्यक्त किये ।बासंती गीत एवं नृत्य में लक्ष्मी वर्मा, छवि चक्रवर्ती, भारती रावल, प्रतिभा भोले ने अपनी प्रस्तुति दी। अमिता शाह, रजनी कौशिक, देविका रायपुरे, अर्चना चटर्जी तथा आरती पाटिल ने बसंती गीतों से समां बांधा। कार्यक्रम का संयोजन, संचालन और आभार शगुफ्ता यास्मीन काज़ी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से किरण हटवार, प्रेमा मून, शिप्रा नसीने, नंदा वजीर, सुजाता दुबे, अर्चना चौरसिया, सुषमा शर्मा, अनीता गुप्ता तथा माधुरी मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे।