नागपुर समाचार : ईरानी ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर गरीब का बैंक खाता खोलने, गरीब महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए हर घर शौचालय बनाने व गरीबों को मुफ्त अनाज की घोषणा की तो कांग्रेस ने योजनाओं का उपहास उड़ाया था लेकिन आज 50 करोड़ गरीबों के जन धन खाते खुले, 11 करोड़ शौचालय बने और गरीब जनता को मुफ्त राशन गारंटी के साथ दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मोदी डरने वालों में से नहीं हैं. उन्होंने धारा 370 हटा दी लेकिन खून का एक कतरा भी नहीं बहा. महिलाओं को राजनीति में 33 फीसदी आरक्षण का बिल पारित किया. राम मंदिर बनवाया. कांग्रेस ने तो कोर्ट में कहा था कि राम काल्पनिक हैं और रामसेतु पर सवाल उठाए. हद तो तब हो गई जब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण भी ठुकराया।
कांग्रेस की रस्सी जल गई मगर ऐंठन नहीं गई. उन्होंने राहुल गांधी की न्याय यात्रा को ढोंग बताते हुए प्रहार किया कि ये लोग तो जवानों के शहीद होने और एयर स्ट्राइक के भी सबूत मांगते हैं. उन्होंने युवाओं से मोदी सरकार एक बार फिर बनाने का संकल्प लेने की अपील की।