एलोरा द वूमेंस प्राइड की ओर से महिला सत्कार कार्यक्रम
नागपुर समाचार : रीमा घोष की प्रस्तुति ‘एलोरा द वूमेस प्राइड’ एक बार फिर नागपुर में लेकर आया है एक अनूठा एक दिवसीय आयोजन. रीमा घोष और उनकी संस्था ‘एलोरा द वूमेंस प्राइड’ हमेशा से महिलाओं की प्रतिभा को निखारने, उन्हें प्रोत्साहित करने और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए काफी सक्रिय रही हैं. खासतौर पर महिला उद्योजिकाओं को आगे बढ़ाने में इनका काफी योगदान है।
उनके इस प्रयास में सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि कई पुरुष और अन्य बड़ी संस्थाएं अपना सहयोग देती रही हैं। चूंकि नौ मार्च का महीना महिला सशक्तिकरण के नाम रहता है तो इस बार नौ मार्च को सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक गणेश लॉन, बजाज नगर में उनका खास आयोजन होने वाला है. इस दिन नारी शक्ति का सत्कार किया जाएगा, जहां पुलिस, पत्रकारिता, उद्योग, साहित्य, सेना तथा अन्य कई क्षेत्रों में पदों पर सुशोभित महिलाओं को स्वर्गीय श्रीमती शोभा विनोद मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. वुमन फॉर वुमन’ के नाम से यह शानदार आयोजन होगा जहां अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह एक अलग अंदाज में मनाया जाएगा।
निम्न तथा मध्यम वर्ग की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दृष्टि से यह प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है. इसमें लाइफ-स्टाइल, खान-पान, कपड़े, ज्वेलरी, होम डेकोर, घरेलू चीज़ों एवं विभिन्न प्रकार के नई-नई वस्तुओं के 60 से ज्यादा स्टॉल लगाए जाएंगे, सभी स्टॉल होल्डर महिलाएं ही होंगी. आयोजन में सभी नागपुरवासी आमंत्रित हैं. आएं और महिला उद्योजिकाओं को सराहें.