नागपुर समाचार : चंद्रपुर-वाणी-अर्णी लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित होने के बाद सोमवार को सुधीर मुनगंटीवार पहली बार नागपुर पहुंचे। जहां भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। चंद्रपुर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नागपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान बोलते हुए मुनगंटीवार ने कहा कि, अपने क्षेत्र के प्रश्नों को सुलझाने में पूरी जान लगा दूंगा।
ज्ञात हो कि, भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची जाहिर करते हुए भाजपा ने विदर्भ की चार सीटों पर उम्मदीवारों के नाम का ऐलान किया। जिसमें नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अकोला से अनूप धोत्रे, चंद्रपुर से सुधीर मुनगंटीवार और वर्धा से रामदास तडस को चुनावी मैदान में उतारा है। चंद्रपुर सीट से सुधीर मुनगंटीवार और पूर्व सांसद हंसराज अहीर नाम उम्मदीवारों की सूची में था। हालांकि, पार्टी ने मुनगंटीवार के नाम पर अपनी मुहर लगाई।
कार्यकर्ताओं के उत्साह देख मिलेगा मौका
लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए मुनगंटीवार ने कहा, “यह मेरे लिए सौभाग्य की बात। जिस सेन्ट्रल विस्टा बनाने के लिए मेरे विधानसभा क्षेत्र से लकड़ी गई, वहां बैठने का मौका मुझे दिया है।” उन्होंने आगे कहा, “आज यहाँ कार्यकर्ताओं की जो भीड़ दिखाई दे रही है। कार्यकर्ताओं का उत्साह और प्यार देखकर मुहे पूरा विश्वास है आगामी चुनाव में लोकसभा क्षेत्र की जनता मुझे जरूर आशीर्वाद देगी और सांसद के तौर पर प्रतिनिधित्व करने का मौका देगी।”
कुछ कारणों से बंटा वोट, इसलिए हारे
बीते लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए मुंगंतीवार ने कहा, “पिछली हार मामूली हार थी, कुछ दिक्कतों के कारण वोट बंट गया था। उम्मीदवार नया था, कांग्रेस छोड़कर आया था। भले ही उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के उम्मीदवार हैं, लेकिन वह शुद्ध कांग्रेस के उम्मीदवार नहीं थे।” उन्होंने आगे कहा कि, भले ही हमें पिछली लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसके पहले तक लगातार भाजपा ही चुनाव जीतकर आ रही थी।”
उन्होंने आगे कहा, यह लोकसभा मेरे लिए नया नहीं है। 1991 में मैंने पहली बार यहाँ से चुनाव लड़ा था। बीते 30 सालों में मैं लगातार लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा सीटों पर चुनाव जीतता आया हूँ।” उन्होंने आगे कहा, “रही बात चुनौती मेरे लिए नहीं, क्योंकि, मैं चुनाव नहीं बल्कि जनता लड़ती है।”
कांग्रेस एक कन्फ्यूज पार्टी
कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए मुनगंटीवार ने कन्फ्यूज पार्टी बताया है। उन्होंने कहा कि,जनता चुनाव लड़ रही है। उहे तय करना है सत्य असत्य क्या है। कांग्रेस पार्टी को पिछले 50 सालों से मौका दिया। वह विकास की बात नहीं करते, बल्कि प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द कहते हैं। जब धर्म अधर्म की बात होगी तो जनता धर्म यानी हमारे साथ खड़ी रहेगी।” उन्होंने आगे कहा, “जो पहले भगवान राम को काल्पनिक बताती थी वह अब राम नवमी के दिन छुट्टी की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस पूरी तरह कन्फ्यूज पार्टी है।”