नागपुर समाचार : महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि विपक्ष जब हारती है तो ईवीएम को दोष देती है। लेकिन जब जीतती है तब इसी ईवीएम से कोई समस्या नहीं होती।
विपक्ष के ईवीएम मशीन से चुनाव नहीं कराने की बात पर बावनकुले ने कहा, “जब वे (विपक्ष) हारते हैं, तो वे ईवीएम को दोष देते हैं। जब वे कर्नाटक और केरल में जीते तो मशीन (ईवीएम) में कोई समस्या नहीं थी।”
उन्होंने कहा, “जहां भी पीएम मोदी जीतते हैं, वे कहते हैं कि ईवीएम मशीनों में कोई समस्या है। हार की स्थिति में उन्हें किसी को दोष देना होता है और फिर वे ईवीएम को दोष देते हैं।”
उद्धव को किया चैलेंज
बावनकुले ने उद्धव ठाकरे को चुनौती दी है कि वो इस बार सांसद चुनकर लाएं। बावनकुले ने कहा कि इससे पूर्व 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देवेंद्र फडणवीस की तस्वीर लगाकर उद्धव ठाकरे के 18 सांसद चुनकर आए थे। बावनकुले ने कहा कि मैं इस बार उन्हें चैलेंज करता हूं कि आप 18 सांसद फिर जीतवाकर दिखाएं।