भिवापुर/पाहमी समाचार : परम पूज्य महान त्यागी बाबा जुमदेवजी की 103 वीं जयंती के उपलक्ष्य में मानव धर्म जनजागृति भजन मंडल पाहमी, भीवापुर द्वारा प्रस्तुति दी गई। उसी तरह विविध ठिकानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और महाप्रसाद का आयोजन किया गया। जगह-जगह मनमोहक झांकियां, रैलियां निकाली गई और रैलियों हजारों की संख्या में सेवक और सेविका शामिल हुए। समुचा परिसर बाबा जुमदेवजी के नारों से गूंज उठा। उसी तरह स्वयंसेवक द्वारा स्वच्छता और नशामुक्ती अभियान भी चलाया गया।
(पत्रकार: वासुदेव पोटभरे)