नागपुर/कामठी समाचार : न्यू कामठी पुलिस स्टेशन सीमा अंतर्गत नागपुर जबलपुर रोड पर पुलिस ने क़त्ल के लिए ले जाए जा रहे 20 गोवंशों को जीवनदान दिया है. यह कार्रवाई सुबह साढ़े चार बजे पाटिल ढाबा के सामने हुई।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक से गोवंशों को नागपुर ले जाया जा रहा है. पुलिस टीम ने ट्रक का पीछा कर उसे रोका। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 20 गोवंश मिले।
पुलिस ने इस संबंध में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ट्रक और गोवंश समेत 20 लाख रुपये का माल जब्त किया है. इन छुड़ाए गए गोवंशों को भंडारा के गौरक्षण संस्थान भेज दिया गया है।