- Breaking News, नागपुर समाचार, सामाजिक 

नागपुर समाचार : आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था ने गौमाता के साथ मनाया मातृत्व दिवस 

नागपुर समाचार -: मां के सम्मान में हर साल मई के दूसरे रविवार को अंतर्राष्ट्रीय मदर्स डे मनाया जाता है। ये दिन है मदर्स डे का जो इस साल 12 मई, रविवार को है जहां एक ओर सभी अपनी मां को इस दिन पर स्पेशल फील करवाने के लिए कई प्रयत्न करते हैं वहीं दूसरी ओर आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था द्वारा सीए रोड स्थित आदर्श जीवदया केन्द्र गौशाला में एक अनोखा मदर्स डे सेलिब्रेशन देखने को मिला, यहां गौमाता के साथ मदर्स डे मनाया गया। आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था की संस्थापक सचिव श्रीमती ज्योती द्विवेदी के द्वारा गौमाता के सम्मान में मदर्स डे का आयोजन किया गया।

श्री कच्छ गुर्जर समाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा संचालित आदर्श जीवदया केन्द्र में सभी गाय एवं बछड़ों को नहला धुला कर रंग बिरंगे सोहई बांधे गए, उनकी आरती और पूजा की गई और गुड़, चना व चारा खिलाया गया, वहां बछड़ों को अपनी मां का दूध पीने का मनोरम दृश्य भी देखने को मिला। हमारे देश में पौराणिक काल से गाय को मां को दर्जा दिया गया है, गाय से जुड़ी सभी चीजों को दैवीय माना जाता है, गाय का घी, गाय का दूध, गौमूत्र और यहां तक कि गाय के गोबर का प्रयोग भी पूजापाठ में किया जाता है। इसलिए उनका आभार मानते हुए गौ माता के सम्मान में मदर्स डे का आयोजन संस्था की सचिव श्रीमती ज्योती द्विवेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ज्योती द्विवेदी ने कहा की जिस तरह एक मां निस्वार्थ भावना से अपने बच्चों का पालन पोषण करती है ठीक उसी तरह गौ माता भी जीवनभर मानव जाती पर निस्वार्थ भाव से अपना प्यार तथा सबकुछ न्योछावर करती हैं। इसलिए हमारे सनातन धर्म में गाय को गौ माता कहा गया है।

दिप्ती पंड्या दीदी और राजू पंड्या जी की जितनी भी प्रशंसा की जाएं वो कम है जिन्होंने अपना करियर छोड़कर गौ सेवा में अपना जीवन समर्पित किया है, और जो मेरी बहने है जो सदैव इनलोगो को सहयोग करती हैं उन सबको मैं धन्यवाद करती हुं। दिप्ती पंड्या जी ने ज्योती द्विवेदी जी पुष्पगुच्छ देकर आदर सत्कार एवं आभार व्यक्त किया। श्री राधे गौसेवा महिला भजन मंडल की सभी महिलाओं ने सुंदर भजन प्रस्तुत कर मातृत्व दिवस को अविस्मरणीय बना दिया।

मातृत्व दिवस कार्यक्रम में श्री राधे गौसेवा महिला भजन मंडल की अध्यक्ष – दिप्ति पंडया, चंपाबेन पटेल, लताबेन खंडवानी, भगवतीबेन चेलानी, बचूबेन पटेल, नीतु बोहरा, पुजा पटेल, राखी शर्मा, सिंधु ताई पराते, सिम्पल सोनी, ललीताबेन पेठे, तुलसीबेन, मालती संघवी और आदर्श बहुद्देशिय शिक्षण संस्था के सदस्य मीना गुप्ता, हेमा गुप्ता, श्री रामअवतार अग्रवाल, राजेशजी, राहुलप्रसाद शर्मा, कुमारी अदिती दुबे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिप्ती पंड्या दीदी ने किया तथा आभार प्रदर्शन ज्योती द्विवेदी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *