नागपुर समाचार -: शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के ठेका कर्मियों का ठेकेदारों व प्रबंधकों द्वारा आर्थिक शोषण शुरु है. इसे रोकने के लिए 108 सुरक्षा रक्षकों को पहले की तरह ही काम पर रखे जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार 15 मई से मेडिकल हॉस्पिटल के सामने धरना आंदोलन शुरु करने की चेतावनी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय ठेका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुन्ना यादव ने सोमवार को पत्र परिषद में दी है।
इस दौरान भारतीय मजदूर महासंघ के प्रदेश महामंत्री गजानन गदलेवार, ठेका कर्मचारी संघ की सचिव प्रीति मेश्राम व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. संगठन ने कहा है कि कई कर्मियों को काम से हटा दिया गया है. 580 पदों की भर्ती में इन्हें शामिल करने की मांग भी की गई है।