- Breaking News, क्राईम खबर , नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : विधायक कृष्ण खोपड़े हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार, पुलिस में मामला दर्ज

नागपुर समाचार -: पूर्व नागपुर से भाजपा (BJP) के विधायक कृष्णा खोपड़े (Krushna Khopde) ऑनलाईन धोखाधड़ी का शिकार हुए है। विधायक से एक व्यक्ति ने फोन कर 6 हजार रुपए मांगे। फोन करने वाले व्यक्ति ने कारण भी कुछ ऐसा बताया था की खोपड़े ने बिना सोचे समझे पैसे ऑनलाईन ट्रांसफर कर दिए. जब उन्हें खुद के साथ धोखाधड़ी होने का पता चला तो उन्होंने लकड़गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई।

विधायक खोपड़े से दुर्घटनहोने की झूठी जनकरी देकर 6 हजार रुपयो ऑनलाइन ऐंठे गए है. खोपड़े द्वारा पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार 26 अप्रैल को दुरंतों एक्सप्रेस से मुंबई जा रहे थे। इसी बीच उन्हें एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम प्रवीण कडू बताया। प्रवीण ने बताया की परिवार के साथ वह सफर कर रहा था इसी बीच ठाणे के पास कार दुर्घटना का शिकार हो गया और उसे एम्बुलेंस के लिए पैसे की जरुरत है खोपड़े ने अपने सहयोगी अरुण हारोडे के माध्यम से ऑनलाइन पैसे भिजवाए।

नागपुर पहुंचने के बाद खोपड़े को पता चला की प्रवीण कडू दुर्घटना का शिकार नहीं हुआ है। इसके बाद प्रवीण ने अरुण के फोन किये जाने के बाद पांच हजार रूपए वापस कर दिए लेकिन 1 हजार रूपए के लिए टालमटोल करने लगा जिसके बाद खोपड़े की तरफ से लकड़गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *