पटना समाचार : बिहार के CM नीतीश कुमार की तबीयत अचानक नासाज हो गई है। डॉक्टरों की टीम सीएम हाउस में ही लगातार उनकी देखरेख कर रही है। CM की तबीयत को लेकर CMO यानी मुख्यमंत्री के कार्यालय की ओर से एक चिट्ठी जारी की गई है। चिट्ठी में लिखा गया है कि CM नीतीश कुमार अस्वस्थ हो गए हैं। इसलिए आज उनके सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। नीतीश कुमार आज PM मोदी के नॉमिनेशन में शिरकत करने वाले थे। वहीं, उनकी दिवंगत पत्नी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया है। भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व डिप्टी CM सुशील कुमार मोदी के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं होंगे।
इधर, CM की तबीयत नासाज होने की सूचना आने से पहले CMO से एक और चिट्ठी जारी की गई थी। जिसमें लिखा था कि पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के निधन पर CM नीतीश कुमार मर्माहत हैं। वहीं, सीएम के निर्देश पर दिवंगत सुशील कुमार मोदी के पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना विशेष विमान से लाया जायेगा। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा।