- Breaking News

नई दिल्ली समाचार : अब आम आदमी पार्टी को झटका देने की तैयारी में ED…

नई दिल्ली समाचार : AAP यानी आम आदमी पार्टी को भी कोर्ट में घसीटने की तैयारी ED कर रही है। मंगलवार को ED ने दिल्ली हाई कोर्ट के बताया कि दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाया जाएगा। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध करते हुए ED ने यह दलील दी।

ईडी के वकील ने जज स्वर्णकांत शर्मा के सामने बताया कि इस मामले में अगली चार्जशीट में आम आदमी पार्टी को सह-अभियुक्त बनाया जायेगा। आरोपी पक्ष इस मामले में आरोप तय करने की प्रक्रिया में देरी करने के लिए पूरा जोर लगा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ सिसोदिया के वकील ने उनकी जमानत के वास्ते आग्रह किया है। वकील ने दलील दी कि ED और CBI अभी भी मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार मामले में लोगों को गिरफ्तार कर रही है। यह मुकदमा जल्द नहीं निपटने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *