नागपुर समाचार : राज्य महिला आयोग की सदस्य और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता आभा पांडे ने पूर्व नागपुर के भाजपा विधायक पर गंभीर आरोप लगाए है. सड़क से अतिक्रमण को हटाए जाने को लेकर उपजे विवाद में आभा प[पांडे ने विधायक कृष्णा खोपड़े पर सिर्फ अहंकार के चलते मंदिर और बौद्ध विहार को तोड़ने के लिया प्रशासन पर दबाव बनाने का आरोप लगाया। इसके साथ ही पूर्व नागपुर में ज़मीन दलालो को खोपड़े साथ रहे है यह भीआरोप पांडे ने लगाया।
पूर्व नागपुर से सम्बंधित इन दोनों नेताओ के बीच विवाद की जड़ वाठोडा स्थित गिड़डोबा नगर के एक लेआउट में मुख्य मार्ग से अतिक्रमण को हटाया जाने को लेकर है. आभा पांडे के मुताबिक स्थानीय लोगों ने इस संबंध में उनसे संपर्क किया जिसके बाद उन्होंने एनआईटी को इस बाबत निवेदन किया। इस पर कार्रवाई हुई और अतिक्रमण को हटाया गया।
लेकिन इस सारे मामले को पूर्व नागपुर के विधायक कृष्णा खोपड़े ने अहंकार का विषय बना लिया और क्षेत्र के लोग मेरे पास मदद के लिए सिर्फ इसी लिए खोपड़े ने इसी परिसर में स्थित हनुमान मंदिर और बौद्ध विहार को तोड़ने का नोटिस एनआईटी अधिकारियो पर दबाव बनाकर जारी करवाया। पांडे ने एनआईटी द्वारा जारी किये गए नोटिस पर भी सवाल उठाये।
कृष्णा खोपड़े पर आभा पांडे के आरोप सिर्फ यही तक सीमित नहीं रहे उन्होंने खोपड़े और एनआईटी और पूर्व नागपुर में स्थित एनआईटी के अधिकारियो पर कर्मचारियों पर दबाव बनाने का भी आरोप लगाया और पूर्व नागपुर के क्षेत्र में खोपड़े द्वारा ज़मीन दलालों का साथ देने और गलत तरीके से रेगुलाइजेशन लेटर जारी करवाए जाने का भी आरोप लगाया।