- Breaking News, क्राईम खबर , नागपुर समाचार

रामटेक समाचार : रामटेक में बंद मकान में घुस कर 3 लाख 50 रूपए से अधिक के माल पर चोरों द्वारा हाथ साफ

रामटेक समाचार :- नागपुर जिले की रामटेक तहसील अंतर्गत आने वाले रामटेक थाना अंतर्गत एक बंद मकान में घुस कर चोरों के द्वारा 50 हजार नगदी एवम सोने चांदी के जेवरात सहित कुल 3 लाख 50 रूपए से अधिक के माल पर हाथ साफ कर फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामटेक शनिवारी वार्ड निवासी संध्या जगदीश मेहर अपनी मां से मिलने 15 मई को तुमसर गई, इसी समय का फायदा उठाकर चोरों ने मंध्य रात में घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर घर में घुस गए, तथा आलमारी तोड़कर उसमें रखे 50 हजार रुपए नगदी सहित सोने एवं चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर फरार हो गए। शुक्रवार सुबह संध्या मेहर जब तुमसर से घर वापस आई, तो घटना का पता चला। प्रकरण की जानकारी रामटेक पुलिस को देने के बाद रामटेक पुलिस के द्वारा प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है रामटेक परिसर में दिन भ दिन इन चोरी की वारदात से रामटेक परिसर में दहशत का वातावरण दिखाई दिया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *