नागपूर समाचार : कल दिनांक ४ जून को मेरे जन्मदिवस के अवसर पर आप सभी की शुभकामनाओं एव आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु मैं पवार बोर्डिंग, कन्हार टोली, गोंदिया में सुबह ११ बजे से ३ बजे तक उपलब्ध रहूँगा.
आप सभी से विनम्र निवेदन है कि कृपया पुष्पगुच्छ ना लाए। इसके बदले आपके द्वारा प्राप्त शालेय साहित्य जैसे कॉपी, बस्ता, वॉटर बॉटल, स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन पुस्तके जैसी सामग्री योग्य लाभार्थियों को वितरित करने में आनंद होगा.
विधायक विनोद अग्रवाल