- Breaking News, आयोजन, नागपुर समाचार, बाजार

नागपुर समाचार : हर्षोल्लास के साथ मनाया “नागपुर बाज़ार पत्रिका” ने अपना 9वां स्थापना दिवस मनाया 

मई 2015 को प्रकाशित हुआ था “नागपुर बाज़ार पत्रिका” का पहला अंक, आज विदर्भ के टॉप अखबारों में शामिल

नागपुर समाचार :- 11 जुन 2024 को नागपुर बाज़ार पत्रिका ने विदर्भ हिन्दी साहित्य सम्मेलन हॉल में अपना 9वां स्थापना दिवस मनाया। 9 साल पहले मई महीने में नागपुर बाज़ार पत्रिका का पहला अंक प्रकाशित हुआ था। पत्रिका का विमोचन नागपुर के वरिष्ठ पत्रकार तथा ज्येष्ठ समाजसेवी स्वर्गिय उमेश बाबू चौबेजी के शुभ हाथों से हुआ था। इस समाचार पत्र का प्रकाशन संस्थापक तथा मुख्य संपादक श्रीमती ज्योति द्विवेदी द्वारा किया गया है। नागपुर बाज़ार पत्रिका समाचार पत्र शुरुआत से ही अपनी विश्वसनीयता और उच्च मूल्यों के लिए जाना जाता है। यही वजह है लोग इसे ‘न्यूज पेपर विद अ सोल’ के नाम से जानते हैं।

नागपुर बाज़ार पत्रिका ग्रुप प्रिंट मीडिया के साथ-साथ न्यूज पोर्टल, ऑनलाइन चैन्नल और डिजिटल प्रारूप में भी लोगों की पहली पसंद है। साल 2015 में 25 मई को ज्योती द्विवेदी ने नागपुर बाज़ार पत्रिका नाम से इस समाचार पत्र इसकी शुरुआत की थी। तभी से मई महीने में पत्रिका के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

जब ज्योती द्विवेदी जी ने नागपुर बाज़ार पत्रिका का पहला अंक निकाला था तभी उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि ये एक ऐसा समाचार पत्र है जो हमेशा जनता के लिए होगा। इस अख़बार में खबरों के साथ-साथ समाज कल्याण की बातें भी होंगी। नागपुर बाज़ार पत्रिका समाचार पत्र की 9वी वर्षगाठ के शुभ अवसर पर इज वर्ष उत्कृष्ठ अंकों से उतरन होने वाले नागपुर के विविध स्कूलों से विद्यार्थीयों का चयन कर उनको सम्मान किया गया और समाज में उत्तम कार्य करने वाली महिलाओं को women Achievers Award 2024 प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमती शुभा बिल्ला, श्रीमती रश्मि तिरपुड़े, श्रीमती प्रगती पाटिल, एस पी सिंह (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (पश्चिम)पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ़ इंडिया PRSI और OSD, VNIT नागपुर), मिलिंद चहांदे, प्रबंधक (जनसंपर्क विभाग, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड), श्री अनिल कुमार जैन, श्री विनय जैन, डॉ. सागर खादीवाला, उपस्थित थे।

प्रिया यादव, अल्का पराते, रेनू दुबे, स्नेहल पातुरकर, अल्का शेवाले, किरण नितिन नगराले, कल्पना नालस्कर इत्यादि महिलाओं को Women Achievers Award 2024 प्रदान किया गया। नागपुर बाज़ार पत्रिका की 9वी वर्षगाठ समारोह का आयोजन श्रीमती ज्योती जी ने किया। संचालन प्रशांत भगत और आभार प्रदर्शन कौशिकी द्विवेदी ने किया।

गौरव मिश्रा, जावेद पठान, टोनी जग्गी, राहुल शर्मा, हेमलता मिश्रा, छवि चक्रवर्ती, हेमा गुप्ता, मिली गुप्त, सुविधि जैसवाल, समीक्षा पटले, श्री राधे गौसेवा महिला भजन मंडल अध्यक्ष – दिप्ति पंडया, चंपाबेन पटेल, लताबेन खंडवानी, भगवतीबेन चेलानी, बचूबेन पटेल, नीतु बोहरा, पुजा पटेल, राखी शर्मा, सिंधु ताई पराते, सिम्पल सोनी, ललीताबेन पेठे, तुलसीबेन, मालती संघवी, राहुल मड़ावी, तिलकचंद टेंभूरने, शिवराज बैगाने, राजीवीर सिंह, गुणवंत सोमकुवर, गणेशजी बिल्ला, आदर्श द्विवेदी इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *