नागपुर समाचार : महाराष्ट्र राज्य पुलिस दल में नागपुर और ग्रामीण परिक्षेत्र सहित जेल विभाग के लिए पुलिस भरती का आयोजन किया जा रहा है। नागपुर शहर व ग्रामीण में यह भर्ती 19 जून से आरंभ होगी जबकि जेल विभाग के लिए भर्ती 11 जुलाई से 17 अगस्त तक यह भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई है। इस भर्ती के लिए संबंधित विभागों पूरी तैयारी कर ली है।
पूरे महाराष्ट्र में 19 जून से पुलिस भर्ती होने वाली है. इसी कड़ी में नागपुर शहर व ग्रामीण सहित जेल विभाग के लिए भी यह भरती आयोजित की गई है. नागपुर शहर परिक्षेत्र में पुलिस कांस्टेबल के 347 पदों के लिए यह भर्ती होगी इसके लिए 29987 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. वहीं पांच तृतीय पंथी उम्मीदवारों ने भी इस भर्ती के लिए इस बार आवेदन किया है।
जबकि जेल विभाग में 255 पुलिस कांस्टेबल की भर्ती की जाने वाली है और इसके लिए भी 55297 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. भर्ती प्रक्रिया के लिए पुलिस की तरफ से की जा रही तैयारीयों के बारे में पुलिस आयुक्त डॉ सिंगल ने सोमवार को और अधिक जानकारी साझा की।
इस बार ग्रामीण पुलिस दल के लिए भी 129 पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए और ड्राइवर पद के लिए पांच जगह के लिए यह भर्ती होगी। सोमवार को नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार ने इस संबंध में और अधिक जानकारी दी।