नागपुर समाचार -: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत विरुद्ध इंग्लैंड एक दिवसीय सीरीज का कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिसके तहत सीरीज का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट मैदान में छह फ़रवरी 2025 को खेला जाएगा। करीब डेढ़ साल बाद वीसीए में कोई अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जायेगा।
गुरुवार को बीसीसीआई ने 2024-2025 भारत के घरेलु सीरीज के कार्यक्रम घोषित कर दिए। एक साल की कालावधि में भारतीय टीम इंग्लैंड, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट, एक दिवसीय और टी20 मैच खेलने वाली है। जारी कार्यक्रम के अनुसार, 2025 के पहले महीने में इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करने वाली है। इंलिश टीम का यह दौरा 22 जनवरी 2025 से 12 फ़रवरी तक रहेगा। जहां वह पांच टी20 और तीन एक-दिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी।
बीसीसीआई के अनुसार, एक दिवसीय सीरीज का पहला मैच छह फ़रवरी को नागपुर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा और तीसरा मैच नौ और 12 फ़रवरी को क्रमशः कटक और अहमदाबाद में होगा।