नागपुर समाचार : इंटरनेशनल भक्तमर हीलिंग एंड रिसर्च फाऊंडेशन के सी एम डी डॉ अनीश जैन की संकल्पना भक्तामर स्तोत्र की महिमा का गुणानुवाद कल 23/6/2024 को नागपुर के सुरेश भट सभागृह में जीवंत साकार होते नजर आई।
सर्वप्रथम नागदा जैन मंदिर से भव्य शोभा यात्रा हर्ष और उल्लास के साथ सुरेश भट्ट सभागृह पहुंची जहां सभी के लिए उत्तम जलपान की व्यवस्था की गई थी।
आयोजन का शुभारंभ मुंबई से आमंत्रित सुप्रसिद्ध गायक कुमार चटर्जी के णमोकार मंत्र के मंगलाचरण के साथ हुआ जिन्होंने णमोकार मंत्र का पाठ विभिन्न रागों में कर सभागृह का वातावरण भक्तिमय कर दिया।
इसके उपरांत आमंत्रित विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व राज्यसभा सांसद एवं लोकप्रिय समाचार पत्र लोकमत के चेयरमैन माननीय श्री विजय दर्डा जी श्री मणीन्द्रजी जैन आईपीएस ऑफिसर अनुराग जैन , उज्ज्वल पगरिया , दिलीप रंका, अतुल कोटाचा, सुभाष कोटाचा, दिल्ली श्री दिलीप जी घेवारे मुंबई जितेंद्र जी दिल्ली अनिल जी सुनहरी दिल्ली आदि आमंत्रित अतिथियों ने मंच की शोभा बढ़ाई।
डॉक्टर मंजू जी जैन डॉक्टर ऋचा जैन , सोनल जयसवाल , shusma Kusumgar , अलका जैन सुप्रसिद्ध भक्तामर हीलर ने अपना उद्बोधन दिया इसके बाद संजय पेनसे जी के सधे हुए निर्देशन में भक्तामर स्तोत्र के पहले और छठवें काव्य की महिमा का कुशल मंचन किया गया।
श्रीमती सोनल जी जैन जयसवाल मुंबई ने 7 चक्रों का अद्भुत ध्यान करवाया
भक्तिमय माहौल में इचलकरंजी से पधारी श्रीमती सुमन पाटनी जी के कुशल मंच संचालन में भजन सम्राट राजीव जी जैन के द्वारा भक्तामर का संगीतमय पाठ 4800 एलईडी दीपकों के साथ हुआ जिसमें हाल में उपस्थित हर व्यक्ति सब कुछ भूल कर एक अद्वितीय भक्ति में झूम उठा।
अंकिता जैन एवं सेजल शाह मुंबई निवासी कंप्यूटर इंजीनियर के द्वारा IBHARF की बनाई गई वेबसाइट www.adianand.org लांच की गई।
विभिन्न शहरों से पधारे भक्तामर के दीवानों ने अपने स्व अनुभव दर्शकों के साथ साझा किये कि कैसे उन्हें भक्तामर के श्रद्धा से किए गए पाठ से जीवन में क्या परिवर्तन महसूस हुए।
सुमन पाटनी जी & डॉक्टर ऋचा आर जैन के कुशल एवं सधे हुए संचालन में कार्यक्रम की अगली कड़ी इंटरनेशनल भक्तमर हीलिंग एंड रिसर्च फाऊंडेशन की ओर से भव्य अवार्ड सेरेमनी आयोजित की गई जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट व्यक्तित्वों का सत्कार किया गया कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में देशभर से पधारी लगभग 75 मरू माताओं की अद्भुत गोद भराई डॉक्टर अनीश जैन के गर्भ संस्कार के उद्बोधन और अनिल जी सुनहरी दिल्ली ने अपनी टीम के साथ मरू माताओं का गुलाब जल से चरण वंदन किया विभिन्न राज्यों से पधारे सम्मानित अतिथियों और सकल नागपुर जैन समाज के विभिन्न महिला मंडलों के द्वारा लाई गई सामग्रियों से की गई
एक अद्भुत और अद्वितीय आयोजन जिसकी संकल्पना इंटरनेशनल भक्तामर हीलिंग और रिसर्च फाउंडेशन के सीएमडी डॉ अनीश जैन ने की थी श्री अनिल जी सुनहरी दिल्ली ने अपने मनोभावों से एक उड़ान दी।
डॉक्टर रिचा जी डॉ मंजू जैन संगीता राकांजी श्री आनंद जी जैन श्री आशीष पंचम लाल जी श्री सुनील पेंढारी जी श्री भरत बाटवियाजी श्री सुरेश ओसवाल जी धन संस् लॉन श्री सुभाष कोटेचा श्री आनंद झामड श्री निर्देश जी श्रीमती रेशमा , नीलम जैन , छाया जैन , चंद्रकांता कश्लीवाल , रीता रॉक दिलीप राखे नागपुर सरिता जी चेन्नई आर्किटेक्ट वर्षा जी भोपाल चारू जी प्रयागराज श्रीतेजपाल जी मुंबई श्री राकेश चूड़ीवाल गुवाहाटी अनिल जी सतीश जी श्री अजय जी दिल्ली श्री आशीष पंचम लाल जी श्री आनंद जी जैन रेशमा जी जैन निर्देश जी जैन अभिषेक (मोनू)जी जैन परासिया और अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर से प्राप्त सहयोग से ही साकार रूप ले पाई।
इंजीनियर नितिन चौधरी नागपुर अर्पित जैन भूमि जैन विद्यांशी जैन ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका इस आयोजन में निभाई. अरिहंत हॉस्पिटल नागपुर के द्वारा निशुल्क हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया जिसका आए हुए भक्तों ने लाभ लिया
जोधपुर निवासी आरिफ भाई बेग ने डॉक्टर अनीश के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों से प्रभावित होकर महावीर भगवान की प्रतिमा और दो सलाई भेंट की।
इस कार्यक्रम की एक महत्वपूर्ण सफलता यह रही की खटीक समाज के सुरेश भाई ने प्रभावित होकर अपने पुश्तैनी व्यवसाय का त्याग और आजीवन शाकाहार का संकल्प लिया. आए हुए सभी आगंतुको के लिए उत्तम भोजन और 4800 गिलास गन्ना रस की व्यवस्था भी की गई थी।
सकल नागपुर जैन समाज के विभिन्न संस्थाओं और प्रतिनिधियों और भक्तामर के दीवानों के सहयोग के बिना इस कार्यक्रम की सफलता अधूरी रहती।
इंटरनेशनल भक्तामर हीलिंग एंड रिसर्च फाऊंडेशन अपने सभी सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त करता है और जाने अनजाने में हुई त्रुटियों के लिए हृदय से करबद्ध क्षमा चाहता है।