वर्धा समाचार : महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार, 4 जुलाई को विश्वविद्यालय के आचार्य रघुवीर प्रशासनिक भवन के प्रांगण में कुलपति प्रो. कृष्ण कुमार सिंह एवं कुलसचिव प्रो. आनन्द पाटील की ओर से स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान विश्वविद्यालय के अध्यापकों, अधिकारियों, कर्मियों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर अभिवादन किया। इस अवसर पर अध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।