नागपुर समाचार : अल्संख्यक वर्ग के विषय को लेकर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान की अध्यक्षता में पुलिस आयुक्तालय में अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में नागपुर पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंघल, ज्वाइंट सीपी मैडम अस्वति दोरजे, उपायुक्त अर्चित चांडक आदि मौजूद थै।
बैठक में अल्पसंख्याक समाज के नवयुवक के अंदर नशीली पदार्थ के सेवन का बढ़ता प्रमाण। अल्पसंख्याक समाज की बस्ती में अवैध साहूकारी का बढ़ता कारोबार, सोशल मीडिया के मंच से अल्पसंख्याक समाज के अंदर खासकर मुस्लिम समाज में द्वेष फैलाने और जातिवादी वातावरण बनाने वाले लोगो के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर कदम उठाये जाये।
महाराष्ट्र अल्पसंख्याक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान ने पुलिस आयुक्त के सामने यह गंभीर विषय रखा और इसपर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा की अल्पसंख्यक समाज में सुरक्षा का भाव जरुरी है। इसके लिए पुलिस प्रशासन की भूमिका बेहद अहम है।