- Breaking News, Chif Reporter - Wasudeo Potbhare, Meeting, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : बाबा ताजुद्दीन के सालाना उर्स की तैयारी की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश

नागपुर समाचार : सूफी हजरत बाबा ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह के १०२वें सालाना उर्स की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी डॉ विपिन इटनकर ने जिलाधिकारी कार्यालय में हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट सहित एनएमसी, जिला परिषद, एनआईटी, महावितरण व सभी विभागों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा की बाबा ताजुद्दीन के सालाना उर्स में देश भर से श्रद्धालु नागपुर आते है. इसे ध्यान में रखते हुए तमाम आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराये. उन्होंने सभी विभागों को इसके निर्देश दिए.

बैठक में प्रमुख रूप से जिलाधिकारी डॉ विपिन इटनकर, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौम्य शर्मा, निवासी उपजिलाधिकारी अनूप खांडे, हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे खान, सचिव ताज अहमद राजा, उपाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र जिचकार, सदस्य हाजी फारूक बावला, इमरान खान ताज़ी, गजेंद्रपाल सिंह लोहिया, मुस्तफा भाई टोपीवाला सहित एसबी, एनआईटी, एनएमसी, महावितरण, ट्रैफिक सहित सभी विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

बैठक में ताजाबाद ट्रस्ट की तरफ से बताया गया की सालाना उर्स में देश विदेश से श्रद्धालु आते है. उर्स के दौरान शाही संदल निकाला जाता है इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते है. इस समय संदल के मार्ग पर निर्माणकार्य शुरू है, संदल के दौरान कोई हादसा न हो इसलिए प्रशासन द्वारा आवश्यक ध्यानपूर्वक व्यवस्था की जाये. ट्रस्ट ने बैठक में प्रशासन से यह अनुरोध किया की संदल के दौरान निर्माण कार्य के लिए शुरू इलैट्रिक आपूर्ति कनेक्शन को बंद रखा जाये.

सामग्री को व्यवस्थित स्थान पर रखा जाये ताकि श्रद्धालुओं को कोई बढ़ा न हो, इसके अलावा ट्रस्ट ने यातायात, शौचालकी, अखंडित बिजली आपूर्ति, सड़कों की मरम्मत, चौबीस घंटे उर्स के दौरान स्वास्थ्य सेवा, फायर, टैंकर से जलापूर्ति, अतिक्रमण हटाने आदि मुद्दों पर भी सुवधाएं किये जाने को लेकर अपनी बात राखी. इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को ततपरता से सुवधाएं देने के निर्देश दिए. 

क्रीड़ा संकुल में होगी निशुल्क पार्किंग 

उर्स के दौरान श्रद्धालुओं को पार्किंग के लिए काफी परेशानी होती है. इसके लिए ट्रस्ट ने जिला प्रशासन से उमरेड रोड पर सुतगिरनि के पास स्थित क्रीड़ा संकुल में पार्किंग की व्यवस्था की मांग की. जिलाधिकारी ने इसे मंजूरी देते हुए निशुल्क पार्किंग उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *