नागपुर समाचार : लायंस क्लब नागपुर सेंटिनल द्वारा सिद्धिविनायक स्कूल बूटीबोरी में दिनांक 24.7.24 को गुरु की महत्ता व जीवन में उसकी उपयोगिता पर एक मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत विट्ठल रुक्मिणी जी की दिडी यात्रा से की गई साथ ही साथ बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी बच्चों ने अपने माता-पिता, शिक्षकों व गुरुओं का पद प्रक्षालन करके सभी का आशीर्वाद लिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्रह्माकुमारी की शुभांगी दी वह राम भाई साथ ही क्लब की अध्यक्ष नीना मिश्रा व पूर्व अध्यक्ष संजीव झा जी अर्चना देवतले जी सचिव प्रवीण देवतले जी प्रमुखता से उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में Centanial club के सदस्यों सभी शिक्षकों ने सहयोग प्रदान किया। माता-पिता एवं विद्यार्थीगण हजारों की संख्या में उपस्थित थे।