◾एकलव्यम् सामाजिक संस्था, स्व. भानु ताई गडकरी ग्रामीण विकास संस्था, नागपुर सहकार्य : शालीनीताई मेघे हॉस्पीटल के सहयोग से जांच शिविर लगाया।
◾शिविर में बीपी, शुगर, अस्थिरोग, स्त्री रोग, थाइराइड, शल्य चिकित्सक, दवाईयां, नेत्र तपासणी व मोतीबिंदु शस्त्रक्रिया में निःशुल्क चश्में वितरित किए गए।
नागपुर समाचार : 30 जुलाई 2024, मंगलवार को नागपुर के नारायणपेठ, प्रेमनगर परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 1000 से ज्यादा लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया। वहीं आवश्यक दवाइयां भी दी गई। उक्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन एकलव्यम् सामाजिक संस्था, स्व. भानु ताई गडकरी ग्रामीण विकास संस्था, शालीनीताई मेघे हॉस्पीटल के सहयोग से किया गया।
स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ गरीबों व वंचितों के चश्में का भी वितरण किया गया। चश्में पाकर मरीजों में काफी खुशी देखने काे मिली। स्थानीय लोगों ने उक्त कार्यक्रम आयोजन के लिए एकलव्यम् सामाजिक संस्था, स्व. भानु ताई गडकरी ग्रामीण विकास संस्था का आभार जताया। कहा कि यह दोनों संस्थाओं का बेहतर पहल है। इस तरह के कार्यक्रम से गरीब व वंचितों को थोड़ी सहुलियत मिलती है। ऐसे में चश्में का वितरण करना गरीबों व वंचितों के लिए जख्म पर मरहम की तरह है।
शालीनीताई मेघे हॉस्पीटल के प्रख्यात डॉक्टरों ने लोगों का स्वास्थ्य का जांच किया। जांच के दौरान उन्होंने लोगों को कई उचित सलाह भी दिया। इसके साथ-साथ आवश्यक दवाएं भी दी। लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की। कहा कि लोगों को अपनी स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए। क्योंकि समय पर छोटी बीमारियों का भी इलाज नहीं होने पर बीमारी गंभीर हो जाती है। पैसे के अभाव में लोग समय पर छोटी बीमारियों का इलाज नहीं करा पाते हैं। जिसके कारण आगे चलकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं आर्थिक रूप से काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए लोगों को पहले ही इलाज करा लेना चाहिए।
इस स्वास्थ शिविर को सफलतापूर्वक बनाने के लिए शालीनीताई मेघे हॉस्पीटल, मा. एकलव्य हंसज (युवा नेता समाजसेवक), मा. अजय दलाल, निलेश चहांदे राहुल सोनटक्के, यश (बंटी) हरोडे, धिरज आदमने, शेखर बुरडे, वैभव वाघुलकर, हरिष आदमने, सुमित कामडे, सुनिल धकाते, शेखर बारापात्रे, प्रज्वल बुरडे, हर्ष पवार, नितेश लाटकर योगदान दिया।
इनके द्वारा शुभकामनाएं दी गई : सुनिल हरोडे, सागर करारे, सुमित डेरे, सोनु साहू, संजु हरोडे, रितीक डेरे, सतीश करारे, कुणाल वाकोडीकर, मयुर धिरडे, गणेश उईके, सय्यम गिरी, साहील प्रधान, निखील कामडे, जिवन नगरधने, राहुल ठाकुर, बाला जांगडे, शुभम वानखेडे, बाल्या घोडेवाले, सचिन कावले, गज्जु कावले, कुणाल तळेकर, बंडु सोनकुसरे, पिंटु कारमोरे, सचिन कदरे, हिमांशु कुकडे, विपीन कामडे, मुकेश हेडाऊ, आकाश भुडे.
(ब्यूरो चीफ – वासुदेव पोटभरे)