देश भर से शामिल होंगे मुस्लिम धर्मगुरु
नागपुर समाचार : बाबा सैयद मोहम्मद ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह के १०२वें उर्स का सिलसिला जारी है. यहां रोजाना ही धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. रविवार 4 अगस्त को ताजबाग दरगाह पारी में बनाये गए सालाना उर्स के डॉम में हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट की जानिब से विश्व प्रसीद्ध इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना सैयद अमीनुल कादरी साहब की तक़रीर का भव्य आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम रविवार की रात ईशा की नमाज के बाद शुरू हो जायेगा.
कार्यक्रम में देश के कई जाने-माने मुस्लिम धर्मगुरु भी शामिल होंगे. हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के सचिव ताज अहमद राजा ने कहा की इस कार्यक्रम में मौलाना अमीनुल कादरी साहब द्वारा सूफी संतों के समाज केप्रति धार्मिक व् सामाजिक दृष्टिकोण से दी गई शिक्षाओं पर प्रकाश डाला जायेगा. वे उपस्थितों का मार्गदर्शन करेंगे.
इस कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए ताजाबाद में आवश्यक सुविधाएँ की गई है. हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे जिया खान, सचिव ताज अहमद राजा, उपाध्य्क्ष डॉ सुरेंद्र जिचकार, ट्रस्टी हाजी फरूखभाई बावला, मुस्तफाभाई टोपीवाला, हाजी इमरान खान ताज़ी, गजेंद्रपाल सिंह लोहिया आदि ने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया है.