नागपुर समाचार : पूर्व नागपुर कांग्रेस नेता सहदेव गोसावी सहित अनेक कार्यकर्ता पुलिस हिरासत मैं 353 सहित अनेक धराए, आये दिन नागपुर शहर मैं एक्सीडेंट और हिट एंड रन के मामले निरंतर सामने आ रहे है,जिसपर अंकुश पाने के लिए सहदेव गोसावी निरन्तर नागपुर कलेक्टर, आयुक्त, आरटीओ को कई बार निवेदन दे चुके है। इसके बाद भी महामेट्रो द्वारा जयभीम नगर चौक हिरवी नगर नागपुर मैं जारी ब्रिज के कार्य के वजह से सड़क किनारे अनेक गड्ढे हो गये। इसी गड्ढे में मोटर सायकल सवार बोरकर दंपति गिर पड़े जिसमे डॉली बोरकर नामक महिला की मौत हो गई।
इसी रोड एक्सीडेंट की जानकारी लेने सहदेव गोसावी और उनके साथी घटना स्थल पर पहचने पर ठेकेदार ने वहाँ पुलिस दल बल को बुलाया ठेकेदार एव पुलिस डिसीपी सागर को जवाब तलब करने पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया।
जिसमे कई महिलायें ज़ख़्मी हो गई साथ ही सहदेव गोसावी ऐव साथी को नंदनवन थाने के लॉकअप मैं डाल दिया गया जो हिटलर शाही को दर्शाता है। शहर मैं चल रहे रोड के कार्य मैं अनेक तरह की अनियमियता पाई जा रही है। कही बैरिगेड नहीं तो कही महामेट्रो के हेवी वाहन पार्क किए गये। रोड पर गड्ढे ही गड्ढे पाये जा रहे है। आये दिन लोगो की जाने जा रही है इसका ज़िम्मेदार कौन जवाबदेही किसकी यह बात लेकर सहदेव गोसावी द्वारा महामेट्रो के ख़िलाफ़ जल्द ही जनआंदोलन होगा।