नागपुर समाचार : कोल इंडिया रिटायर्ड ऑफिसर्स वेलफेयर असोसिएशन (सिरोवा/CIROWA) ने नागपुर महानगरपालिका (मनपा) के विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की मदद के लिए एक नेक पहल शुरू की है। सिरोवा के पदाधिकारियों ने पिछले दिन मनपा द्वारा संचालित विवेकानंद हिंदी उच्च/प्राथमिक/माध्यमिक शाला, सावरकर नगर में वहां पढ़ रहे छात्र/छात्राओं की सर्वांगीण प्रगति के लिए कल्याणकारी गतिविधियों का शुभारंभ किया।
स्कूल के ज़रूरतमंद छात्रों के व्यक्तित्व विकास पर कार्यक्रम का सफ़ल आयोजन किया गया.सिरोवा के पदाधिकारी श्री अरुण हज़ारे ने छात्रों के समक्ष उपयोगी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सर्वश्री अरविन्द कोमावर, महासचिव एम एल भसीन, तथा जे एस सायरे,श्री वी एस कुलकर्णी तथा डॉ श्रीमती गजेन्द्रगडकर प्रमुखता से उपस्थित थीं।
उल्लेखनीय है कि सिरोवा महीने में एक बार ऐसे कार्यक्रम का आयोजन स्कूल में करेगा। इच्छुक लोग इसमें शामिल हो सकते हैं।