नागपुर समाचार : स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के बाद पुलिस थाने में फिल्मी गीत गाकर उस पर डांस करने का तहसील पुलिस कर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में जांच के बाद चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, जिसमें दो महिला पुलिसकर्मियों का भी समावेश है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 अगस्त को तहसील पुलिस थाने में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के निपटने के बाद देशभक्ति गीतों को लाऊड स्पीकर पर बजाया जा रहा था। इस दौरान एक पुलिस कांस्टेबल ने छोरा गंगा किनारे वाला नामक गाने पर माइक पर गाना शुरू किया! सुर ताल अच्छा होने के चलते तब वहां मौजूद दो पुलिसकर्मी महिलाएं व एक पुलिस उप निरीक्षक थिरकने लगे।
इस दौरान थाने में ही मौजूद एक पुलिसकर्मी ने इसका वीडियो निकाल लिया जो की थोड़ी देर में ही वायरल हो गया। पुलिस भी आखिरकार इंसान है और उन्हें भी स्वतंत्रता दिवस जैसे बड़े दिन को मनाने का अधिकार है। हालांकि, वीडियो वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा और जांच के बाद इन चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। हालांकि निलंबन की इस कार्रवाई के बाद पुलिस दल में भी खलबली का माहौल है।