- Breaking News, विदर्भ

वर्धा समाचार : राज्‍यसभा के उपसभापति हरिवंश ने गांधी और अंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित किए

हिंदी विश्‍वविद्यालय में हुआ भव्‍य स्‍वागत

वर्धा समाचार : महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में राज्‍यसभा के उपसभापति हरिवंश का मंगलवार, 27 अगस्‍त को आगमन हुआ। वर्धा रेलवे स्‍टेशन पर विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. कृष्‍ण कुमार सिंह, कुलसचिव प्रो. आनन्‍द पाटील तथा जनसंचार विभाग के अध्‍यक्ष प्रो. कृपा शंकर चौबे ने अंगवस्‍त्र एवं पुष्‍पगुच्‍छ देकर कर स्‍वागत किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार संदीप पुंडेकर ने भी हरिवंशजी का स्‍वागत किया। इस दौरान हरिवंशजी के वरिष्‍ठ निजी सचिव निराला, स्‍टेशन मास्‍टर अरुण तोमर, वाणिज्‍य निरीक्षक दीपक साहु, हिंदी अधिकारी राजेश यादव, जनसंपर्क अधिकारी बी. एस. मिरगे उपस्थित थे।

विश्‍वविद्यालय के नागार्जुन अतिथिगृह में हरिवंशजी का शिक्षा विद्यापीठ के अधिष्‍ठाता प्रो. गोपाल कृष्‍ण ठाकुर, परीक्षा नियंत्रक कादर नवाज़ ख़ान, वित्‍ताधिकारी पी. सरदार सिंह, क्षेत्रीय केंद्र प्रयागराज के अकादमिक निदेशक प्रो. दिगंबर तंगलवाड, विधि विद्यापीठ के अधिष्‍ठाता प्रो. जनार्दन तिवारी, वर्धा समाज कार्य संस्‍थान के निदेशक प्रो. बंशीधर पाण्‍डेय, मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विद्यापीठ के अधिष्‍ठाता प्रो. फरहद मलिक, सॉफ्टवेयर एसोशिएट के. के. त्रिपाठी ने पुष्‍पगुच्‍छ देकर स्‍वागत किया। श्रीयुत हरिवंश ने गांधी हिल्‍स पर महात्‍मा गांधी की प्रतिमा पर तथा समता भवन स्थित बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके पश्‍चात वे पवनार आश्रम गए जहां पर उन्‍होंने विनोबा जी के जीवन एवं दर्शन पर आश्रम के गौतम बजाज एवं अन्‍य के साथ विमर्श किया।

बुधवार, 28 अगस्त को पूर्वाह्न 11:00 बजे ‘भावी दुनिया में भारत’ विषय पर साहित्य विद्यापीठ के ग़ालिब सभागार में श्रीयुत हरिवंश जी का विशिष्ट व्याख्यान आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. कृष्ण कुमार सिंह करेंगे। इस अवसर पर शिक्षा विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. गोपाल कृष्ण ठाकुर विषय प्रवर्तन करेंगे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव प्रो. आनन्द पाटील प्रस्तुत करेंगे तथा संचालन गांधी एवं शांति अध्ययन विभाग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार मिश्र करेंगे।

बुधवार 28 अगस्त को ही अपराह्न 03:00 बजे समता भवन के माधवराव सप्रे सभाकक्ष में ‘संपादक के सत्व’ विषय पर राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश जी विशिष्ट व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. कृष्ण कुमार सिंह करेंगे। जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो. कृपा शंकर चौबे दोनों कार्यक्रम के संयोजक हैं। कार्यक्रम में अध्यापक, अधिकारी, शोधार्थी, विद्यार्थियों को उपस्थित रहने की अपील विश्वविद्यालय की ओर से की गई है।‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *