नागपुर समाचार : राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। चुनाव के पहले महायुति में सीट बटवारे को लेकर लगातार मंथन चल रहा है। शनिवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने के लिए दोनो उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस और अजीत पवार उनके निवास स्थान रामगिरी पहुंचे। सीट बरवारे के बीच तीनों नेताओं की मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है।
ज्ञात हो कि, लाडली बहना योजना के तहत तीनों नेता आज नागपुर पहुंचे थे। शहर के रेशमबग मैदान में नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां लाडली बहन योजना के तहत दूसरे चरण की किश्त दी गई।
राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। वहीं लोकसभा चुनाव में महायुति की हुई स्थिति को देखते हुए तीनों दल जल्द से जल्द सीटो का बटवारा कर लेना चाहते हैं। जिससे जल्द से जल्द उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा सके। महायुति लोकसभा चुनाव के समय देरी से उम्मीदवारों का नाम घोषित करना हार के कई कारणों में से एक मानती है। तीनों दलों के नेताओ का मानना है कि, जितना जल्दी सीटो का बटवारा और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो उतना अच्छा है। जिससे उम्मीदवारों को प्रचार करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने का समय मिलेगा।
पहले चरण की बातचीत समाप्त
महायुति में सीट बटवारे को लेकर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने बड़ा बयान दिया था। पवार ने कहा था कि, तीनों दलों में पहले चरण की बातचीत संपन्न हो चुकी है। जल्दी ही तीनों नेता फिर बैठेंगे और सीटो को लेकर आम सहमति बनाकर रास्ता निकालेंगे। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया था कि, पहले चरण की बैठक में किन सीटों पर बातचीत हुई। इसी के साथ उन्होंने यह जरूर कहा कि, सीट बटवारे का क्राइटेरिया केवल जीताऊ होगा। यानी जो जीत सकता है उसे ही सीट मिलेगी।