- Breaking News, आयोजन, विदर्भ

गोंदिया समाचार : मेरे कार्यो का मूल्यांकन अब मैं जनता पर छोड़ता हू – विधायक विनोद अग्रवाल

चुलोद, टेंभनी में 19 करोड़ 53 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण-भूमिपूजन संपन्न

गोंदिया समाचार : 21 सितंबर को अपने पाँच साल के जनविकास कार्यो को लेकर कर्तव्यपूर्ती जनआशीर्वाद यात्रा के तहत ग्राम चुलोद, टेंभनी पहुँचे जनता के आमदार ने करीब 19 करोड़ 53 लाख रुपये के विविध विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

विधायक विनोद अग्रवाल ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, मुझपर आप सभी का बहोत बड़ा कर्ज है। एक निर्दलीय प्रत्याशी पर विश्वास जताकर सभी ने मुझे विधायक के रूप में सेवा करने का अवसर दिया। मेरे दो साल कोरोना जैसे संकट काल में गुजर गए, बावजूद मेरा प्रयास रहा कि कैसे में लोगो की बुनियादी, आर्थिक, जनहितकारी एवं गाँव व्यवस्था को सुधारकर अच्छा विकास करु।

तीन साल के कार्यकाल में आपके सहयोग से मेरे इतने प्रयास रहे कि आज हर गाँव में आपकी ओर से संतुष्टि मिलती दिखाई दे रही है। मैं ये नही कह सकता कि मुसीबते, परेशानियां पूरी तरह समाप्त हो गई, पर मेरा दावा है कि हमने तीन साल में इतना कार्य प्रत्येक गांव-गांव में किया है की जो 27 साल के पिछले आमदार ने अपने कार्यकाल में नही किये होंगे।

हमनें रोड-रास्ते, जल, कृषि, शिक्षा, बिजली जैसे बुनियादी व्यवस्थाओं के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति का विकास कैसे हो इस पर ध्यान दिया है। शासकिय योजनाओं का अधिक से लाभ प्रदान किया। अपने वेतन से स्कूलों में पहले साल 130 और इस साल 120 शिक्षक दिए, जो शालाओं में शिक्षक की कमी को दूर कर शिक्षा का पाठ पढ़ा रहे है।

28 करोड़ रुपये लागत का रास्ता हमने चुलोद को दिया है। कटँगी, टेंभनी, बरबसपुरा, बटाना रास्ते की स्थिति बदतर थी। 27 साल के आमदार ने डंडा-मंडा, गाजा-बाजा बजाकर भूमिपूजन तो कर डाला, पर इसका कार्य नही हुआ। पर हमने इन्ही तीन सालों में इस रास्ते को मंजूर कर बनाने का कार्य किया। जो सड़कें तीन मीटर थीं उसे साढ़े पांच मीटर चौड़ी करने का कार्य।

विधायक ने कहा, मैंने जो अपनी कर्तव्यपूर्ती की है उसका मूल्यांकन अब आपको करना है। मेरा जनप्रतिनिधित्व, पद-प्रतिष्ठा और पैसे कमाने के लिए नही है, मेरा लक्ष्य सिर्फ जनसेवा है।

कार्यक्रम में पंचायत समिति के सभापति मुनेश रहांगडाले, कृउबास सभापति भाऊराव ऊके, चाबी तालुकाध्यक्ष छत्रपाल तुरकर, अजित टेंभरे, विक्की बघेले, टेंभनी सरपंच योगेश पटले, चुलोद सरपंच मायाबाई बोरकर, दिलीप लिल्हारे, ललित बिसेन, राधाकृष्ण ठाकुर, माणिक चौहान, माणिक हरिनखेड़े, गोविंद ठाकुर, गोपाल चुटे, डॉ. घनश्याम पटले, राजेन्द्र ठाकुर, हंसराज चौरे, विजय ठाकुर, लालभाऊ हरिनखेड़े, बाबूलाल सुलाखे आदि सहित ग्राम के अनेक महिलाओं और प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *