दिव्यांग बच्चों के सांस्कृतीक कार्यक्रम के साथ हुवा ‘मिस नेशन – 2024’ के क्राउन का लॉन्च
नागपुर समाचार : झंकार महिला मंडल द्वारा वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) स्थित सांस्कृतिक भवन में ‘आर्ट थेरेपी’ कार्यक्रम किया गया है। जिसमें दिव्यांग बच्चों के लिए सांस्कृतीक कार्यक्रम, पेंटिंग का आयोजन किया गया था। साथ ही कार्यक्रम में ‘मिस नेशन – 2024’ के क्राउन का लॉन्च किया गया।
कार्यक्रम में झंकार महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती आभा द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्रीमती इंदु सिंग, श्रीमती सोनाली म्हेत्रे तथा श्रीमती लिपिका श्रीवास्तव प्रमुखता से उपस्थित थीं।
श्रीमती द्विवेदी ने अपने संबोधन में महिला मंडलों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की तथा इसमें और तेजी लाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने दिव्यांग बच्चों के सांस्कृतिक प्रस्तुति तथा पेंटिंग की क्रिएटिविटी की सराहना की।
कार्यक्रम में एसवीके शिक्षण संस्था, वायुसेना नगर के दिव्यांग बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सादरीकरण कर सब की वाहवाही लूटी तथा जीवनधारा स्कूल के दिव्यांग बच्चों के पेंटिंग की क्रिएटिविटी देख कर उपस्थित लोगों के लिए चकित करने वाला अनुभव था।
कार्यक्रम के आयोजन में झंकार महिला मंडल के सदस्यों का सक्रीय योगदान रहा।