नागपुर समाचार : श्री भवानी माता मंदिर पारडी स्थित यादव कालीन श्री भवानी माता मंदिर में अश्विन नवरात्र महोत्सव गुरुवार 3 अक्तूबर से 12 अक्तूबर तक मनाया जाएगा. मंदिर में नवरात्र महोत्सव के पहले दिन गुरुवार को सुबह 4 बजे माताजी का अभिषेक एवं श्रृंगार होगा. इसके पश्चात सुबह 7 बजे महाआरती एवं सुबह 10.30 बजे मुख्य यजमान के हाथों घटस्थापना की जाएगी. दोपहर 2 बजे मुख्य यजमान के हस्ते मनोकामना अखंड ज्योत एवं महाज्योत प्रज्ज्वलित की जाएगी.
10 अक्तूबर को अष्टमी के अवसर पर माताजी का अभिषेक होगा एवं होम हावन यज्ञ पांच यजमानों द्वारा किया जाएगा. 11 अक्तूबर को नवमीं के अवसर पर दोपहर 12 बजे महाआरती एवं नवकन्या भोज का आयोजन किया गया है. दशमी यानी शनिवार 12 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे महाआरती होगी. इसके पश्चात 12.30 बजे घट विसर्जन की शोभायात्रा निकाली जाएगी.
अध्यक्ष पांडुरंग मेहर ने बताया कि मंदिर प्रांगण में विशाल मंडप, मंदिर एवं संपूर्ण परिसर में रोशनाई की गई है. पूरे नौ दिन मातारानी के दर्शन के लिए आने वाले भक्तगणों को दर्शन हो सके इसके लिए व्यवस्था की गई है. मंदिर में पूरे नौ दिनों तक प्रसाद वितरित किया जाएगा.